Idea Vodafone Airtel में बैलेंस होते हुए भी कॉल नहीं लग रहा | Idea Vodafone Outgoing Call Not
Connecting
दोस्तों क्या
आपके साथ भी एसा हुआ है, की आपके सिम कार्ड में बैलेंस होते
हुए भी आपका कॉल नहीं लग रहा, आपकी समझ में नहीं आ रहा है की आपको क्या
करना है |
तो चलिए आपको इसका रीज़न बता देते है |
Idea Vodafone Airtel BSNL Outgoing Call Problem:
जिओ के
दूरसंचार क्षेत्र के प्रवेश के कारण वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल जैसी कंपनियां को बड़ी हानि हुई है |
साथी ही इन
कंपनी को अपने पुराने प्लान में बदलाव लाना पड़ा |जिसके चलते October महीने में इन कम्पनी
में अपने प्लान में बड़ा बदलाव लाया है और जो पुराने 10, 20, 30, 40, 50
& Seconds Balance के प्लान थे उनको बंद कर दिया है |और इसके बदले में नए प्लान लांच किया है, जिसमे इन प्लान
की वैधता 28 दिन की ही रहेगी |
Idea, Airtel, Vodafone New Plans:
Rs.35-26TT+2.5p/s+100MB, 28 Days
Rs.65-55TT+1p/s+200MB, 28 Days
Rs.95-95TT+500MB, 28 Days
अगर आप हर
महीने कम से कम Rs.35 का रिचार्ज नहीं करते
है, तो आपके Outgoing Call बंद हो जाएंगे| (चाहे आपके पास पुराना बैलेंस हो ) इसी वजह से
आपके मोबाइल में बैलेंस होते हुए भी कॉल नहीं लग रहा है |
हो सकते है ‘इनकमिंग कॉल’ भी बंद?
भारतीय दूरसंचार
क्षेत्र में, रिलायंस JIO आने के बाद से कई कंपनियां डूबने की कगार में है , नतीजन, कई दूरसंचार कंपनियां जल्द ही मोबाइल
धारकों को एक बड़ा झटका लगाने की तैयारी कर रही हैं |
आने वाले दिनों
में यहाँ कंपनिया आने वाली कॉल (incoming call) के लिए चार्ज
कर सकती है |
कहने
का मतलब अब ये है की : अगर आप आईडिया, वोडाफोन, एयरटेल उपभोक्ता तो आपको हर महीने कम से कम Rs.35 का रिचार्ज करना अनिवार्य है | अन्यथा आपके
Outgoing call बंद हो जाएंगे |
0 Comments: