WhatsApp stickers कैसे करें इसका इस्तेमाल और डाउनलोड| दोस्तों क्या
आप जानते है की whatsapp ने एक और नया अपडेट
लाया है,
जिसमे whatsapp ने WhatsApp stickers का नया फीचर दिया है |

whatsapp जो की एक इंस्टेंट messaging सर्विस app है,
उसने नया फीचर लांच कर दिया है | यह फीचर एंड्राइड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम
के लिए लांच किया गया है | इस अपडेट के बाद यूजर chat में कई सारे whatsapp स्टीकर का इस्तमाल कर
सकते है |
इसमें और भी एक
फीचर दिया है, जिसका नाम है स्टीकर store जहा से हम नए स्टीकर डाउनलोड कर के पुराने स्टीकर को हटा सकते है |
तो चलिए जानते
है की इस फीचर को हम कैसे डाउनलोड और इस्तमाल कर सकते है |
WhatsApp stickers update :
इसको इस्तमाल
करने के हमारे पास whatsapp का latest वर्शन याने 2.18 से ऊपर का वर्शन होना
जरूरी है |इस फीचर को इस्तमाल करने के लिए निचे दी
गयी स्टेप को फॉलो करे |
स्टेप 1:
सबसे पहले अगर
आपने whatsapp
अपडेट नहीं किया है तो google play store को ओपन करे | वहा whatsapp डालकर सर्च करे, और वहा से अपडेट कर ले |
स्टेप 2:
अपडेटेड whatsapp को खोले | वो contact सेलेक्ट करे जिसको आपको स्टीकर भेजना है |
स्टेप 3:
अब smiley (जहा से हम emoji) सेंड करने है, उस आइकॉन पर क्लिक करे |
स्टेप 4:
आपको वहा पर 3 tabs शो होगी, smiley, GIF और उसके बाद sticker icons
स्टेप 5:
स्टीकर आइकॉन
पर क्लिक कर के आपको जो स्टीकर पसंद हो वो सेलेक्ट करे और अपने दोस्तों को भेज दे |
स्टीकर पैक कैसे डाउनलोड करे :
अगर आप कोई नए
स्टीकर डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको निचे दि गयी स्टेप फॉलो करनी है |
1. whatsapp खोलकर contact सलेक्ट करे |
2. smiley आइकॉन पर क्लिक कर के स्टीकर टैब पर क्लिक करे |
3.अब वहा से '+' आइकॉन पर क्लिक करे, कोनसा स्टीकर पैक डाउनलोड करना है
वो चुने और डाउनलोड पर क्लिक करे |
0 Comments: