Cut, Copy, Paste क्या होता है? – What is Cut, Copy, Paste?


What is Cut, Copy, Paste in Hindi, Cut, copy, paste shortcut in Hindi? दोस्तों क्या आप जानते की कट, कॉपी या फिर पेस्ट क्या होता है ?

Cut, Copy, Paste क्या होता है
Cut, Copy, Paste क्या होता है

आज के इस डिजिटल युग में हमे कुछ बेसिक चीज़े पता होने बेहत जरुरी है | जिससे हमारा काम बेहत आसान हो जाता है | उन्ही में से कुछ बेसिक टॉपिक में से एक है, Cut, Copy, Paste |

Cut, Copy, Paste क्या होता है?

कट, कॉपी, पेस्ट की पूरी जानकारी अब हम आपको देने वाले है |

Cut:
यह एक एसा फंक्शन या फिर आप्शन है, जिसके जरिए हम किसी भी तरह के सेलेक्ट किए हुए text, image, audio, video को कट कर सकते है | याने इसका सीधा से मतलब होता है, सिलेक्टेड एरिया का काटना |
किसी भी टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो को कट करने के बाद वो टेक्स्ट हमारे clipboard में temporary सेव रहता है, जिसको हम बाद में paste कर सकते है |

example:
आम तौर पर हमे MS-Word में Cut आप्शन की ज्यादा जरुरत पड़ती है | इसके लिए हमे MS-Word में CTRL + X shortcut key इस्तमाल कर सकते है |


कट करने के बाद उस जगह का टेक्स्ट, विडियो, ऑडियो remove होकर हम जहा उसको पेस्ट करते है वहा चला जाता है |

Copy:
कॉपी जिसको हम हिंदी में नक़ल/डुप्लीकेट भी कह सकते है |Copy इसके अर्थ के तरह ही है, जो टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, विडियो को हमे डुप्लीकेट, नकल बनाना चाहते है, उसको हम कॉपी करते है | कॉपी करने के बाद वही टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो clipboard/cache memory में temporary सेव रहता है, जब हम उसको paste करते है तो वो कॉपी हो जाता है |

example:
MS word में कॉपी करने के लिए हमे CTRL + Cयह शोर्ट कट की का इस्तमाल कर सकते है |
Paste:
पेस्ट इसको हम हिंदी में “चिपकाना” कह सकते है |  याने जब हम कोई टेक्स्ट, फोल्डर copy, cut करते तब हमे उसको जिस location पर रखना है, वहा जाकर paste करना पड़ता है |

example:
MS-Word में हमे किसी भी टेक्स्ट, विडियो, ऑडियो, को paste करने के लिए “CTRL+V” यह शॉर्टकट की का इस्तमाल करना पड़ता है |

Cut, COPY, Paste Shortcut Keys:

CUT : CTRL + X
COPY : CTRL + C
PASTE: CTRL + V

दोस्तों अगर आपको इसी तरह की माइक्रोसॉफ्ट word की शोर्ट कट कीस चाहिए तो आप हमारी दूसरी पोस्ट MicrosoftWord Important Shortcut Keys को पढ़ सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. An article with quality content helps in easy understanding. I appreciate your work and your articles are really helpful for me. I got great knowledge from this article.

    ReplyDelete