Maharashtra SSC Result 2023 Result Date- महाराष्ट्र दहावी/एसएससी रिजल्ट

Maharashtra SSC Result 2023 Result Date- महाराष्ट्र दहावी/एसएससी रिजल्ट SSC result 2023 Maharashtra board date, SSC result 2020 date

@Mahresult.nic.in पर एसएससी का रिजल्ट कब घोषित होगा इसके बार में कई फेक पोस्ट आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे, लेकिंग इस पोस्टमें हम आपको एकदम सटीक और सही जानकारी देने वाले है । साथ में आपको ये भी बताएंगे कि आप अपना एसएससी का रिजल्ट ऑनलाइन कहां और कैसे चेक कर सकते हैं।(how to check Maharashtra ssc result & Where to check Maharashtra 10th Result)
हाल ही में एचएससी का रिजल्ट घोषित हुआ, इसके बारे में मुझे पहले भी एक पोस्ट की थी कि कैसे आप अपना एचएससी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आज हम बात करेंगे एसएससी रिजल्ट की तारीख के बारे में। हर साल एसएससी का रिजल्ट एचएससी का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही लगता है, ये हम सब जानते हैं।

Maharashtra SSC result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023

जो छात्र महाराष्ट्र महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है, बोर्ड ने 10 वी के रिजल्ट की डेट फिक्स कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
पिछले साल 10 वी बोर्ड का रिजल्ट 13 जून को डिक्लेअर किया गया था, पिचले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट जल्द भी पब्लिश किया जा रहा है.

इस बोर्ड में पुणे/नागपुर/औरंगाबाद/मुंबई/कोल्हापुर/अमरावती/नाशिक/लातूर और कोकण विभाग के मंडल का रिजल्ट हम देख सकते है.

महाराष्ट्र के जीतने भी स्कूल है उन सबका रिजल्ट महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर घोषित किया जाता है। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

रिजल्ट डिक्लेयर होने के 1 हफ्ते खराब आप अपने मार्कशीट अपने स्कूल में जेक कलेक्ट कर सकते हैं।

Maharashtra SSC Board Details:

Board Name – Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education, Pune (MSBSHSE)
Exam Name – Secondary School Certificate (SSC) or 10th Board Exam
Exam Date – March 2023
Results Date –  Updating Soon
Official Website to Check Result – www.mahresult.nic.in

How to Check Maharashtra SSC Result 2023 : 10th ka Result Kaise check kare


जब रिजल्ट डेट डिक्लेयर हो जाये तब हमें डेट को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एसएससी का रिजल्ट (SSC Result) चेक कर सकते हैं। उसके लिए नीचे गई स्टेप को फॉलो करना है।

Step 1:
Mahresult.nic.in वेबसाइट को विजिट करे |

Step 2:
आपको वहां पर “SSC Examination Result march 2023”  इस तरह के लिंक शो होगी, वहा पर क्लिक करें जैसे आला इमेज में दिखायी दे रही है। लिंक आपको रिजल्ट के दिन 1 बजे को शो होंगे ये ध्यान में रखें।

Mah SSC Result Check

Step 3:
Roll Number: यहां पर अपना सीट नंबर/ रोल नंबर एंटर करें।
Mother’s First Name: अपनी मां का पहला नाम दर्ज करें।
View result पे क्लिक करे। आपका परिणाम आपको शो होगा। अगर आप चाहें तो उसकी प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं।


Maharashtra SSC Result


तो इस प्रकार आप किसी भी एसएससी छात्र का परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
एसएससी पास करने के बाद आप क्या कोर्स कर सकते हैं, उसके लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं।
ITI course ki puri Jankari.


Maharashtra SSC Result Date:
ऑफिशियल न्यूज के अंसार अभी तक 10वीं के रिजल्ट की डेट फिक्स नहीं हुई है। लेकिन जून के पहले, दूसरे हफ्ते में रिजल्ट लगाने के चांस हैं।

Date:  SSC ka Result Date 

रिजल्ट कहा कहा चेक कर सकते है?

महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट :

हम ने ऑफिसियल वेबसाइट तो आपको ऊपर बता दी है, लेकिन उसके अलावा भी हम दूसरी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
1.www.sscresult.mkcl.org
2.www.maharashtraeducation.com

Mobile SMS द्वारा रिजल्ट कैसे चेक करे :
जिन छात्रों के पास इन्टरनेट उपलब्ध नहीं है, और बीएसएनएल का सिम कार्ड है तो वो छात्र SMS द्वारा अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
उसके लिए आपको निचे दिया हुआ मेसेज अपने बीएसएनएल नंबर से भेजना होगा.
MHSSC<space><seat no>  and send to 57766

MAHARASHTRA STATE BOARD OF SEC. & H.SEC. EDUCATION, PUNE : SSC EXAMINATION MARCH-2018

दसवी का रिजल्ट : महाराष्ट्र राज्य का निकाल 89.41 प्रतिशत

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एसएससी परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए। दोपहर में छात्र 1 बोर्ड वेबसाइट http://www.mahresult.nic.in/ पर परिणाम देख सकते है।

कुल परिणाम - 89.41 प्रतिशत

लड़कियों का प्रतिशत - 91.97 प्रतिशत

लडको का प्रतिशत - 87.27 प्रतिशत

विभाग के परिणाम

कोकण - 96

कोल्हापुर- 9 3.88

पुणे- 92.08

मुंबई- 90.41

औरंगाबाद - 88.81

नासिक- 87.42

अमरावती- 86.4 9

लातूर- 86.30


नागपुर- 85.9 7

जैसे ही एसएससी रिजल्ट की डेट फिक्स हो जाती है, उसकी डिटेल्स हम आपको यहां पर अपडेट कर देंगे। उसके लिए आप हमारे साइट को विजिट कराटे रहे, फिर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। आपके मन में कोई सवाल हो तो आप आला कमेंट के लिए हम से पूछ सकते हैं।
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: