ITI Wireman Course – आईटीआई वायरमेन कोर्स की जानकरी


ITI Wireman course details in Hindi, iti wireman course details. Wireman एक ऐसा ITI कोर्स है, जिसे आप 8th या 10 वी पास के बाद कर सकते है,जिससे पूरा करने पर आपको 10 या 12 हजार रूपये की नोकरी प्राप्त कर सकते है |
ITI Wireman course details in Hindi
ITI Wireman course details in Hindi

ITI Wireman Course

wireman एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का वोकेशनल ट्रेड है | wireman ट्रेड 2 साल का होता है ,जिसमे 4 सेमिस्टर होते है |

wireman ट्रेड के सिलेबस में मुख्या टॉपिक यह होता है की , कैसे फैक्ट्री, घर की अलग अलग प्रकार की वायरिंग को रिपेयर और replace किया जाए |
जिसमें ग्राउंड में वायरिंग को इनस्टॉल करना, लाइटिंग के लिए वायर का इंस्टालेशन करना आदि काम इस ट्रेड में सिखाए जाते है |
wireman आईटीआई जॉब और अपने खुद के बिज़नस के लिहाज से एक बढ़िया ट्रेड/कोर्स है |

Wireman Course Eligibility:

इस कोर्स के लिए छात्र किसी भी recognized स्कूल से 8th पास होना जरुरी है |
Wireman Course पूरा करने के बाद छात्र एक तो जॉब कर सकते है, या फिर आगे पढाई कर सकते है |
 


wireman ट्रेड में क्या पढाया जाता है ?
इसमें करंट, वोल्टेज, पॉवर, पॉवर फैक्टर, इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े सारे काम wireman ट्रेड में पढाए जाते है |
इमसे इलेक्ट्रिसिटी से जुडा प्रैक्टिकल भी सिखाया जाता है |

wireman ट्रेड के बाद क्या करे ?

वायरमैन ट्रेड हो जाने के बाद छात्र हायर स्टडी के लिए जा सकते है |या फिर गवर्नमेंट जॉब के लिए try कर सकते है |

आईटीआई wireman पर जॉब, नौकरी के लिए निचे की तरह ads आपको देखने को मिलेगी :
पद का नाम ( post Name ) :
अप्रेंटिस (फिटर, वेल्डर, वायरमैन)
योग्यता (Qualification ) :
संबंधित ट्रेड में मान्यताप्राप्त संस्थान से आईटीआई डिप्लोमा व अन्य योग्यताएं
आयु सीमा (age ):
साक्षात्कार के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष है |

आम तौर पर इस ट्रेड के लिए प्राइवेट कंपनी में ज्यादा जॉब होते है | इसलिए wireman वाले छात्र naukri.com, indeed.co.in इन जैसी साईट पर जाकर जॉब सर्च कर सकते है |

जो छात्र जॉब नहीं करना चाहते है, वे आगे चल के इलेक्ट्रीशियन से जुड़े काम का शॉप डाल सकते है | यह ट्रेड 8 वी पास पर किया जाता है, इसलिए इसकी डिमांड थोड़ी से कम है, लेकिन जॉब, या फिर खुद के बिज़नस के लिहाज से एक अच्छा ट्रेड/कोर्स माना जाता है |

इस कोर्स के लिए एडमिशन 10 वी के रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद स्टार्ट हो जाते है | जो छात्र इस ट्रेड के लिए एडमिशन लेना चाहते है, वे अपने राज्य की आईटीआई की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Similar Post :



Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: