iti diesel mechanic course information in
hindi, आईटीआई डीजल मैकेनिक कोर्स की जानकारी, आईटीआई डीसेल मैकेनिक ट्रेड की details
![]() |
ITI Diesel Mechanic Course |
Mechanic diesel यह vocational
trade है | यह ट्रेड 1 साल का होता है, जिसमे 6 महीने के 2 सेमिस्टर होते है | आईटीआई के टॉप ट्रेड में से एक माना जाने वाला यह एक ट्रेड है |
Course/trade name: Diesel Mechanic
Course duration: 1 Year
Course के लिए एजुकेशन क्राइटेरिया:
इस कोर्स के लिए
छात्र के पास कम से कम 10 वी पास (math and science) के साथ होना जरुरी है |
इसमें क्या
सिखाया जाता है :
डीजल
प्रौद्योगिकी की बेसिक बाते
कुलिंग सिस्टम
डीजल इंजन
सिस्टम
ट्यून-अप
इलेक्ट्रिकल और
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम
ब्रेक सिस्टम
डीजल इंजन का
संचालन
इंजन की पूरी
जांच करके मरम्मत करना
Trade पूरा
करने के बाद वह सभी प्रकार के इंजनों की मरम्मत और रखरखाव का काम संभाल सकता है | ट्रेड पूरा करने वाला छात्र डीजल इंजन के ईंधन प्रणालियों के लिए कैलिब्रेशन
मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करने में सक्षम होगा |
रोजगार के अवसर:
पाठ्यक्रम के
सफल समापन पर उम्मीदवार या तो जॉब सकते
हैं, यानिम्नलिखित क्षेत्रों में से किसी एक में एक स्वरोजगार बिज़नस मन बन सकते है |
Employment
Auto Diesel engine
Mechanic
Diesel Engine Service
Technician
Mechanic in Auto
Manufacturing Industry
Spare Parts Sales
Assistant / Manufacturers Representative
Self-Employment
1. Automobile
Mechanic
2. Diesel Fuel System
Service Mechanic
3. Vehicle Operator
4. Spare Parts
Salesman
5. Spare Parts Dealer
डीजल मैकेनिक
कोर्स को पूरा करने पर छात्र आगे apprenticeship के लिए reputed ऑर्गनाइजेशन में
ट्रेनी के तौर पर काम कर सकता है |
अन्य
ITI course :
Mai train driver banna chahta hoo to kaun si trad sahi rahegi iti me
ReplyDelete@Read this Loco Pilot Kaise Bane
Delete