महात्मा
जोतीराव फुले कर्जमाफी योजना-2019, महाराष्ट्र कर्ज माफी |Maharashtra karj mafi uddhav thackeray
news,Maharashtra Karj Mafi List, shetkari karj mafi list maharashtra
राज्य सरकार ने
महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज
विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में किसान दो लाख रुपये तक के ऋण माफ करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्जमाफी आसनहोगी जिसमे कोई शर्तें लागू नहीं हैं।
राज्य में
महविकास आघाडी सरकार के सत्ता में आने के बाद कर्ज माफी की घोषणा कर रहे है |
विधानसभा के
अंतिम दिन, मुख्यमंत्री ने महात्मा फुले ऋण माफी ’योजना के तहत ऋण माफी की घोषणा की|और यह भी कहा
की पैसा सीधे किसानों के खाते में जमा किया जाएगा|मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 9 सितंबर 2019 तक के किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा|
कर्जमाफी की
प्रक्रिया मार्च के महीने में शुरू होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऋण
माफी योजना मार्च से शुरू की जाएगी क्योंकि इसमें प्रशासनिक काम में दो महीने
लगेंगे |
मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार उन किसानों को सहूलियत देगी जो नियमित रूप से अपने
कर्ज का भुगतान करते हैं और उनके लिए योजना की घोषणा जल्द की जाएगी |
कर्जमाफी के
बाद पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा। इसलिए, वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि किसी भी किसान को बैंक के सरकारी कार्यालय
में कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले की कर्ज माफी
योजना का विवरण जल्द ही घोषित किया जाएगा|
Maharashtra Karj Mafi :महात्मा फुले कर्जमाफी योजना- 2019-20
कर्जमाफी योजना
का नाम : महात्मा जोतीराव फुले कर्जमाफी योजना: 2019-20
1.कि 9 सितंबर 2019 तक के जितने भी थकित कर्ज है, उनको माफ़ किया जायेगा |
2. जिसमे किसनो को
2 लाख तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा |
3.इसकी शुरवात
मार्च 2020 से शुरू होगी |
4.पैसे सीधे
किसनो के बैंक अकाउंट में जमा होंगे | उसके लिए कोई online form,
karjmafi online application देने की जरुरत नहीं
होगी |
0 Comments: