Pmjdy Online Khata, Pradhanmantri Jandhan Khata, Account Online Form, Apply
दोस्तों क्या
आप प्रधानमंत्री जन धन बैंक अकाउंट (खाता) खुलवाना चाहते है ? अगर हा,तो आज इस पोस्ट में हम आपको
प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसको जानकर आप अपना
जन धन का बैंक अकाउंट खुलवा सकते है |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) क्या है?
प्रधान मंत्री
जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) भारत सरकार का एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है | जिसको
सभी भारतीय नागरिकों के लिए बनाया गया है | जिसमे 10 वर्ष और उससे अधिक उम्र के
लोग इस योजना के अंतर्गत निशुल्क बैंक खाता खुलवा सकते है |
इस योजना को
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था। उन्होंने
15 अगस्त 2014 को अपने पहले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इस योजना की घोषणा की थी।
इस योजना का
उद्देश यह है, की हर किसी का अपना खुद का बैंक खाता हो, जिसमे उस वक्ती को सरकार
द्वारा मिलने वाली सभी सरकारी योजना के पैसे डायरेक्ट उसके बैंक खाते में
ट्रान्सफर की जाए |
जन धन खाता (बैंक अकाउंट ) के लाभ :
1. मिनिमम बैलेंस मेन्टेन
करने की जरुरत नहीं |
2.
किसी भी बैंक में खाता
खुलवा सकते है |
3.
आपदा की सिस्थी में आर्थिक
सहायता सीधे बैंक अकाउंट में मिलेगी |
4.
सब्सिडी बैंक खाते में
मिलेगी |
जन धन खाता (बैंक अकाउंट ) प्रमुख विशेषताऐं:
· तत्काल खाता खोलना|
·
एक लाख रुपए का
दुर्घटना बीमा कवर|
·
जीरो बैलेंस अकाउंट|
·
दैनिक शेष राशि पर 4%
की आकर्षक ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा|
·
अपने खाते के साथ
क्लासिक / प्लेटिनम RuPay डेबिट कार्ड में
मिलेगा |
·
इसके अलावा, रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड से जुड़ी दुर्घटना के कारण मृत्यु / स्थायी
विकलांगता के मामले में 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर है। नियम और शर्तें लागू।
·
भारत में प्रति माह 5
मुफ्त लेनदेन |
·
खाता गतिविधि को ट्रैक
करने के लिए एसएमएस अलर्ट |
जन धन खाता खोलने के लिए डॉक्यूमेंट :
1.अगर आपके पास
आधार कार्ड है, तो आपको कोई और डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं है | लेकिन अगर आधार
कार्ड पर का एड्रेस अपडेट किया गया है, तो उसके लिए वर्तमान पते का स्वयप्रमाणपत्र
देना होगा |
2.यदि आधार
कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों में से किसी एक
की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग
लाईसेंस,
पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा
कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर
सकता है।
3.पासपोर्ट
साइज़ फोटो
यही आपके पास
पैन कार्ड नहीं है, तो भी आप अपना जन धन का बैंक खाता खोल सकते है | जन धन बैंक
अकाउंट ऑनलाइन कैसे ओपन करे ?
प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट कैसे खोलें -PMJDY
खाता ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म
प्रधानमंत्री जन
धन खाता ऑनलाइन कैसे बनवाए : जन धन खाता ऑनलाइन बनवाना है, तो उसके लिए आपको किसी
भी बैंक मित्रा /BC पॉइंट पर जाना होगा |
जाने के बाद
आपको उनको कहना होगा की आप जन धन का खाता खुलवाना चाहते है | बैंक मित्रा उसके लॉग
इन से आपका ऑनलाइन जन धन खाता खुलवा देंगे | जो की निशुल्क होगा | बैंक मित्रा को
सिर्फ आपको आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स और पासपोर्ट साइज़ फोटो देना होगा |
खाते खुलवाने
के बाद आपको वो आपके अकाउंट नंबर की प्रिंट आउट निकाल कर देगा |
प्रधानमंत्री जन धन खाता ऑफलाइन कैसे खुलवाए :
step 1: सबसे
पहले निचे दी गई लिंक से जन धन खाता खुलवाने का हिंदी या फिर इंग्लिश फॉर्म
डाउनलोड कर ले |
खाताखोलने का फॉर्म ( अंग्रेजी )
खाता
खोलने का फार्म ( हिन्दी )
step 2:
डाउनलोड करने के बाद उस फॉर्म की प्रिंट आउट निकाल ले |
step 3: प्रिंट
आउट निकालने के बाद फॉर्म पर दी गई जानकारी को ठीक से भर दे | जैसे अपना नाम, जन्म
तिथि,गाव/शहर,राज्य, आधार नंबर, नामांकन आदि.
step 4: फॉर्म
भरने के बाद उसको अपने आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स और पासपोर्ट साइज़ फोटो ज़िपकाए | और
अपने नजदीकी बैंक में जमा करवा दे |
step 5: फॉर्म
जमा करवाने के 1-2 हफ्ते के अंदर आपका जन धन का खाता खुल जायेगा | (खाता खुलने में
कुछ समय लग सकता है, वह बैंक के ऊपर निर्भर है, की कितना समय लगेगा )
हाल ही में कोरोना
संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलावो के जन धन खाते में 3 महीने
में 500-500 याने 1500 रूपए जमा करवाए है |
अगर Pradhanmantri JanDhan Yojana khata Bank Account से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट में हमे पूछ
सकते है |
0 Comments: