महाराष्ट्र भूमि अभिलेख - bhulekh.mahabhumi.gov.in 7/12

MAHA Bhulekh (i.e. Maharashtra Bhumi Abhilekh) - It is a land record website of Maharashtra state that provides 7/12 extract and 8A extract online to citizens.


महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 7/12|7/12 उतारा महाराष्ट्र राज्य|महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 7/12 bhulekh.mahabhumi.gov.in सातबारा चा उतारा - 7/12


महाराष्ट्र भूमि अभिलेख की भुलेख.महाभूमि यह वेबसाइट है, जहा पर महाराष्ट्र राज्य के लैंड रोकार्ड याने 7/12 निकाल सकते है | और साथ ही जमीन के 8अ भी निकाल सकते है | लेकिन इसपर किसी भी ऑफिसियल ऑफिसर की सिग्नेचर नहीं होती है |


याने अगर आप अपने लैंड के सिर्फ रिकॉर्ड देखना चाहते है, तो इस साईट से देख सकते है | लेकिन इस साईट से निकाले गए 7/12 और 8अ का इस्तमाल किसी गवर्नमेंट काम के लिए नहीं कर सकते |

तो चलिए आपको बता देते की कैसे आप अपने जमीन का 7/12 एव 8अ निकाल सकते है |

महाराष्ट्र भूमि अभिलेख - bhulekh.mahabhumi.gov.in 7/12

अपना जमीन का 7/12 एव 8अ निकालने के लिए निचे दी गयी step को फॉलो करे :

step 1:

सबसे पहले https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ साईट को अपने कंप्यूटर/मोबाइल में ओपन कर ले |


step 2:

अब आपके सामने साईट खुलेगी | जिसमे आपको अपना विभाग चुनना है | उसके बाद GO पर क्लिक करे |

विभाग के बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना पड़ेगा | जिला सेलेक्ट करने के बाद अपना तालुका सेलेक्ट करे अब अपना गाव सेलेक्ट करे |

step 3:

अगर आपको अपना सर्वे नंबर /गट नंबर पता है तो वो डालो, नहीं तो अपना पहला नाम, मिडिल नाम या फिर लास्ट नाम डालकर भी सर्च कर सकते है |

step 4:

आपका नाम दिखाई देने के बाद आपको अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा | और 7/12 पहा  पर क्लिक करना होगा |

महाराष्ट्र भूमि अभिलेख - bhulekh.mahabhumi.gov.in 7/12

step 5:

नेक्स्ट step में दूसरा एक टैब खुलेगा और उसमे अब आपको captcha code डालना होगा | captcha code डालते है आपके सामने आपका 7/12 दिखाई देगा | उसको आप डाउनलोड या फिर प्रिंट करवा सकते है |

Enter Captcha

अगर आपको 8अ निकालना है, तो ऊपर दी गई सभी step को फॉलो करना होगा जिसमें आपको ऊपर 8अ सेलेक्ट करना होगा |

जिसमे आप अपने नाम, या फिर खाता नंबर से अपना 8अ निकाल सकते है |

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया की कैसे आप महाराष्ट्र में अपने जमीन का 7/12 एव 8अ महाराष्ट्र भूमि अभिलेख - bhulekh.mahabhumi.gov.in साईट से देख सकते है या फिर डाउनलोड कर सकते है |

अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप निचे कमेंट में हमे पूछ सकते है |



Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: