Bank Passbook खो जाने पर Application In Hindi

Bank Passbook kho jane par application in Hindi | Application for bank passbook in hindi | Passbook kho jane par application in hindi


Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi

दोस्तों अगर आपका किसी बैंक में खाता है, और अगर आपका पासबुक कही खो गया है | और आप नए पासबुक के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक मेनेजर को एक आवेदन याने एप्लीकेशन देना पड़ता है | की आपको एक नया पासबुक प्रधान किया जाए |


जब आप बैंक मेनेजर को application देते है, तो वह आपको एक डुप्लीकेट पासबुक देता है | जो हमारे पुराने पासबुक की तरह सेम होता है | नए पासबुक के लिए जो भी चार्ज लगता है, वो आपके बैंक अकाउंट से डेबिट किया जाता है |

तो चलिए आपको बताते है, की कैसे आप बैंक मेनेजर को बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखते है |

Bank Passbook खो जाने पर Application In Hindi

सेवा में,

शाखा व्यवस्थापक,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , (यहाँ पर अपने बैंक का नाम लिखे )

अँधेरी रोड, मुंबई|

विषय : नए पासबुक के लिए आवेदन |


महोदय,

सविनय निवदेन है, की मेरा नाम ------------------ है | और में आपके बैंक का ग्राहक हु | मेरा बचत खाता संख्या 123456789 है | कल मै जब बैंक से पैसे withdraw कर के बस से अपने घर जा रहा है, तब मेरे साथ बैंक पासबुक था | जो बस में ही कही खो गया | बैंक पासबुक न होने से खाते के लेंन-देन चेक करने में असमर्थ हु |

तो आपसे निवेदन है, की आप हमे नया बैंक पासबुक जारी करने की कृपा करे | इसके लिए हम आपके सदेव आभारी रहेंगे |

धन्यवाद !

भवदीय,

नाम : (अपना पूरा नाम लिखे )

पता : (अपना पूरा पता लिखे)

बचत खाता नंबर : (अपना अकाउंट नंबर लिखे )

मोबाइल नंबर : (अपना मोबाइल नंबर लिखे )

हस्ताक्षर : (यहाँ अपना सिग्नेचर करे )

दिनांक :

तो इस प्रकार आप उपर दिए हुए फॉर्मेट में एक नए पासबुक के लिए आवेदन कर सकते है | अगर बैंक पासबुक से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है, तो आप निचे कमेंट में हम से शेयर कर सकते है | 


Also Read :

नए एटीएम के लिए बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन 

बैंक खाता बंद करवाने के लिए बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन 

Demand Draft In Hindi

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. Account number bhi nhi pta h or passbook kho gya h to kya kre ki new passbook mil jaye

    ReplyDelete
  2. @Ha mil jayega bank me apna aadhar card lekar jawo aur waha batawo bank account number pata nahi hai aur passbook bhi kho gaya hai, wo de denge.

    ReplyDelete