Bank Passbook kho jane par application in Hindi | Application for bank passbook in hindi | Passbook kho jane par application in hindi
दोस्तों अगर
आपका किसी बैंक में खाता है, और अगर आपका पासबुक कही खो गया है | और आप नए पासबुक
के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक मेनेजर को एक आवेदन याने
एप्लीकेशन देना पड़ता है | की आपको एक नया पासबुक प्रधान किया जाए |
जब आप बैंक
मेनेजर को application देते है, तो वह आपको एक डुप्लीकेट पासबुक देता है | जो
हमारे पुराने पासबुक की तरह सेम होता है | नए पासबुक के लिए जो भी चार्ज लगता है,
वो आपके बैंक अकाउंट से डेबिट किया जाता है |
तो चलिए आपको
बताते है, की कैसे आप बैंक मेनेजर को बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखते है |
Bank Passbook खो जाने पर Application In Hindi
सेवा में,
शाखा व्यवस्थापक,
स्टेट बैंक ऑफ़
इंडिया , (यहाँ पर अपने बैंक का नाम लिखे )
अँधेरी रोड,
मुंबई|
विषय : नए पासबुक के लिए आवेदन |
महोदय,
सविनय निवदेन है,
की मेरा नाम ------------------ है | और में आपके बैंक का ग्राहक हु | मेरा बचत
खाता संख्या 123456789 है | कल मै जब बैंक से पैसे withdraw कर के बस से अपने घर
जा रहा है, तब मेरे साथ बैंक पासबुक था | जो बस में ही कही खो गया | बैंक पासबुक न
होने से खाते के लेंन-देन चेक करने में असमर्थ हु |
तो आपसे निवेदन
है, की आप हमे नया बैंक पासबुक जारी करने की कृपा करे | इसके लिए हम आपके सदेव
आभारी रहेंगे |
धन्यवाद !
भवदीय,
नाम : (अपना
पूरा नाम लिखे )
पता : (अपना
पूरा पता लिखे)
बचत खाता नंबर :
(अपना अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाइल नंबर :
(अपना मोबाइल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर :
(यहाँ अपना सिग्नेचर करे )
दिनांक :
तो इस प्रकार आप उपर दिए हुए फॉर्मेट में एक नए पासबुक के लिए आवेदन कर सकते है | अगर बैंक पासबुक से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है, तो आप निचे कमेंट में हम से शेयर कर सकते है |
Also Read :
नए एटीएम के लिए बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन
Account number bhi nhi pta h or passbook kho gya h to kya kre ki new passbook mil jaye
ReplyDelete@Ha mil jayega bank me apna aadhar card lekar jawo aur waha batawo bank account number pata nahi hai aur passbook bhi kho gaya hai, wo de denge.
ReplyDelete