जिओ सिम का मोबाइल नंबर कैसे पता करे ? Know Your Jio Mobile Number

 जिओ सिम का मोबाइल नंबर कैसे पता करे ? Jio ka Mobile Number Kaise Pata Kare?

दोस्तों क्या आपके पास जिओ की कोई सिम है ? और आपको उसका नंबर पता नही है ? या फिर आप किसी के jio number पर recharge करना चाहते है, लेकीन आपको उसका मोबाइल नंबर पता नहीं है ? तो एसे में आप jio सिम का नंबर कैसे पता करेंगे, इसके बारे में निचे इस पोस्ट में बताया गया है ?

जिओ सिम का मोबाइल नंबर कैसे पता करे

जिओ सिम का मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

कभी कभी क्या होता है, हम अपने जिओ मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करवाने जाते है,लेकिन हम उस जिओ सिम का मोबाइल नंबर पता नहीं होता है ? एसे में हमे बढ़ी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है | इसलिए हमे अपने jio sim का number निकालना आना चाहिए |

Jio SIM का Number कैसे पता करे?


तरीका 1:

सबसे आसान तरीका और यह तरीका वर्क करता है | आपको जिस jio सिम का नंबर पता करना है, उस जिओ सिम से किसी भी दुसरे jio सिम पर कॉल करे और अपना नंबर पता करे | क्यों की अगर आपके पास बैलेंस नहीं भी है, तो भी jio to jio कॉल free है, इसलिए आपका कॉल लग जाएगा और आपका नंबर आपको पता चल जायेगा |

तरीका 2:

अपने जिओ सिम से 1299 इस नंबर पर कॉल करे | 1 रिंग के बाद कॉल disconnect हो जायेगा | और आपको तुरंत एक return मेसेज आएगा, जिसमे आपको जिओ सिम पर active plan और data की जानकारी मिलेगी और साथ में उस jio sim का नंबर भी दिखाई देगा |

यह भी पढ़े :

जिओ phone update कैसे करे ?

Jio Phone में स्क्रीन लॉक कैसे लगाए?


तरीका 3:

अगर आपके पास jio phone है या फिर एंड्राइड स्मार्टफोन है, तो उसमे आपके पास my jio app होना जरुरी है | अगर उसमे my jio app है, तो उस app को ओपन करे | ओपन करने के बाद आपको वहा पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा |

तो दोस्तों आप इस प्रकार से किसी भी jio सिम का mobile नंबर पता कर सकते है | अगर आपको जिओ नंबर निकालने में कोई दिक्कत आ रही है , तो आप हमे निचे कमेंट में बता सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: