Electricity Meter Change: बिजली का मीटर बदलने के लिए आवेदन

 बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन | write application for electricity meter change in Hindi बिजली मीटर चेंज करने के लिए आवेदन |Bijli Meter Change Application in Hindi


बिजली का मीटर बदलने के लिए आवेदन


दोस्तों आपको कई बार विद्युत विभाग से किसी ना किसी प्रकार की शिकायत होती है | और जहा शिकायत होती है, वहा पर आपको उस विभाग में जाकर आवेदन देना पड़ता है | इसमें आपको बिजली विभाग से कई सारी शिकायते जैसे नया बिजली कनेक्शन लेना है, बिजली का मीटर बदलना है, बिजली बिल ज्यादा आया है, उसको कम करवाना है, इन जैसे कई एप्लीकेशन आपको आने जरुरी है |

यहाँ पर हम आपको आज बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखते है, उसके बारे में जानकारी देने वाले है |


 Electricity Meter Change: बिजली का मीटर बदलने के लिए आवेदन


                                                                                                दिनांक : /  /

 

सेवा में,

मुख्य अभियंता,

---------- विद्युत विभाग/निगम , (अपने विद्युत विभाग का नाम लिखे),

-----------, महाराष्ट्र (अपने गाव, शहर का नाम लिखे)

विषय : बिजली का मीटर बदलने हेतु आवेदन



माननीय महोदय,

मेरा नाम उमेश वर्मा है, और में गाँधी चौक, मकान न.11 का रहिवासी हु | मेरा consumer no/मीटर number 123456 है | आज मेरा ध्यान बिजली के मीटर की और गया तो यह पता चला की मीटर में रीडिंग नहीं दिखाई दे रही है | मुझे लगता है की हमारा मीटर ख़राब हो गया है | क्यों की मीटर लगवाए हुए आज 10 साल से ज्यादा समय हो गया है |

इसलिए मीटर काफी पुराना हो गया है, जिस वजह से वह ख़राब हो गया है | मीटर ख़राब होने के कारण सही रीडिंग नहीं मिल रही है, जिस वजह से हमे ज्यादा बिजली का बिल आरहा है, अत: आपसे निवेदन है, की जल्द से जल्द हमे एक नया मीटर देने की कृपा करे |

धन्यवाद !

भवदीय ,

उमेश वर्मा,

गाँधी चौक, घर न.11,

महाराष्ट्र.


तो इस प्रकार आप अपने बिजली का मीटर बदलने हेतु आवेदन कर सकते है | कई राज्यों में आपको मीटर बदलने हेतु नए मीटर की कीमत देनी पड़ती है | वह आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग से पता करना होगा की आपके मीटर के लिए कितना चार्ज लग सकता है |


बैंक पासबुक के लिए बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन 

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र 


इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: