मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2020-2021 के लिए online आवेदन कैसे करना है, इसकि जानकारी इस पोस्ट में आपको देने वाले है |
Govt. of Maharashtra has targeted
deployment of 1,00,000 nos. of Off-Grid Solar Powered Ag pumps in phase wise
manner under "Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana" within 03
years vide GR dated 1st Jan 2019.
First Phase – 25000
Second Phase – 50000
Third Phase – 25000
परियोजना के उद्देश:
कृषि पंप के
लिए दिन के समय बिजली की उपलब्धता।
सिंचाई क्षेत्र
को बिजली सब्सिडी के बोझ से मुक्त करना।
वाणिज्यिक और
औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं पर क्रॉस सब्सिडी के बोझ को कम करना।
प्रदूषण को कम
करने के लिए डीजल पंपों का प्रतिस्थापन।
लाभार्थी चयन
मानदंड:
1.जिन किसानो के
पास पानी के सुनिश्चित स्रोत है वो इस योजना के लिए पात्र हैं।
2.हालांकि, पारंपरिक बिजली कनेक्शन वाले किसानों को इस योजना से सोलर एजी पंप का लाभ नहीं
मिलेगा।
3.जिन किसानो को खेत
में MSEDCL का बिजली कनेक्शन नहीं आया है |
4. दूरस्थ और
जनजातीय क्षेत्र के किसान
5.वन विभाग से
एनओसी के कारण अभी तक विद्युतीकृत नहीं होने वाले गांवों के किसान।
6. 5 एकड़ तक 3 एचपी डीसी और 5 एकड़ से अधिक 5 एचपी डीसी पंपिंग सिस्टम चयनित लाभार्थियों के खेत में तैनात किया जाएगा।
7. जल स्रोत नदी, नाला,
स्वयं और सामान्य खेत तालाब और खोदे गए कुएँ आदि जिन किसानो
के पास है, उनको इसका लाभ मिलेगा।
Empanelled Vendor for MSKPY Phase-II & III
1
Span Pumps Pvt. Ltd. |
2
Mundra Solar PV Ltd. |
3
Mahindra Susten Pvt. Ltd. |
4
G.K Energy Marketers Pvt. Ltd. |
5
Novus Green Energy Systems Ltd. |
6
Ravindra Energy Ltd. Milind |
7
Bharat Electrical Cont & Mfrs Pvt. Ltd. |
8
Claro Energy Pvt. Ltd. |
9
L&T Ltd. |
10
Tata Power Solar System Ltd. |
11
CRI Pumps Pvt. Ltd. |
12
Rotomag Motors & Controls Pvt. Ltd. |
13
Shakti Pumps (I) Ltd. |
14
Jain Irrigation Systems |
15
Lubi Electronics |
Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana Document
जो लोग अपना
ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उनको निचे दिए गए
डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है |इसके अलावा ऑनलाइन
फॉर्म भरते वक्त आपको Nearest MSEDCL Consumer Number(where
pump is to be installed) याने जहा पर आप पंप लगवाना चाहते है, उस
जगह के नजदीकी MSEDCL Consumer Number की जरूरत आपको पड़ेगी |
A Address Proof (Essential Documents)
1. 7/12 Extract/(If the well / tube well
in same land then it should be mentioned in the 7/12 Extract)
The NOC shall be submitted on Stamp paper
of Rs.200/- if the land owners are multiple
2. Aadhar Card Copy
B. Other Documents (if applicable)
1. NOC from concern department in case of
dark water shed area only
2. If the agricultural land /Well/Water
Pump is shared then NOC shall be submitted from other shareholders
3. SC/ST/OBC Certificate
अ. पत्त्याचा
पुरावा (आवश्यक कागदपत्रे)
१. ७/१२ उतारा
(विहीर / कुपनलिका शेतात असल्यास ७/१२ उताऱ्यावर नोंद आवश्यक ) एकापेक्षा जास्त
नावे असल्यास इतर
भोगवटादाराचे
ना-हरकत प्रमाणपत्र रु.२००/- च्या मुद्रांक कागदवर सादर करावे.
२. आधारकार्ड
प्रत
ब. इतर
कागदपत्रे (लागु असल्यास)
१. पाणी
प्रभावित क्षेत्र असल्यास संबंधीत खात्याचा ना हरकत दाखला
२. शेत
जमिन/विहीर/पाण्याचा पंप सामाईक असल्यास इतर भागीदाराचे ना हरकत प्रतिज्ञापत्र
३. अनुसुचित
जाती/जमातीचे/इतर मागासवर्ग जातीचे प्रमाणपत्र
Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana online अर्ज
जो लोग online
आवेदन करणा चाहते है उनको निचे दिए गए step को फॉलो करना
पड़ेगा |
1.https://www.mahadiscom.in/solar/index.html
2. उसके बाद Beneficiary Services -> Apply Online -> New Consumer (3/5
HP) or New Consumer (7.5HP) आपको जिस
पम्प के लिए आवेदन करना है, वो चुने
3.अब आपके
सामने एक फॉर्म खुलेगा उसको ठीक तरह से फिल करे और निचे दिए गए डॉक्यूमेंट को
अपलोड कर के सबमिट करे |
0 Comments: