म्यूच्यूअल फंड क्या होता हैं – What is Mutual Fund in Hindi

 Mutual Fund Kya Hota Hai? म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है ? Mutual Fund Sahi Hai

Mutual Fund Kya Hota Hai


दोस्तों क्या आप अपने टीवी या फिर मोबाइल पर म्यूच्यूअल फण्ड की ads देख रहे है ? तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की आखिर म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है ?(Mutual Fund Kya Hota Hai) तो आज हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है |


जो लोग म्यूच्यूअल फण्ड में invest करना चाहते है, उनको सबसे पहले mutual fund के बारे में पूरी जानकारी लेनी पडती है | जिससे आपको निवेश करते समय आसानी होती है |

म्यूच्यूअल फंड क्या होता हैं – What is Mutual Fund in Hindi?

म्यूच्यूअल फण्ड में कई सारे निवेशको का पैसा एक जगह जमा किया जाता है | और जमा किए हुए पैसो को शेयर बजार में निवेश किया जाता है | म्यूच्यूअल फण्ड को AMC याने अस्सेस्ट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा मैनेज किया जाता है |

इसको सबसे ज्यादा संभव मुनुफा अर्जित करने के लिए जमा किया जाता है |

आसन भाषा में कहा जाए तो म्यूच्यूअल fund याने कई लोगो का पैसा एक जहग इक्कठा किया जाता है | उस पैसे को फिर बाजार में invest किया जाता है और उससे अच्छा return प्राप्त कर के उन लोगो को निवेश + प्रॉफिट के साथ return किया जाता है |




जो लोग share market के बारे में ज्यादा नहीं जानते है, उनके लिए म्यूच्यूअल फण्ड एक सही विकल्प होता है | म्यूच्यूअल फण्ड में लोग कम से कम 500 रूपए से निवेश कर सकते है |

Mutual Fund में निवेश करने के फायदा यह होता है की इस राशी को प्रोफेशनल लोगो द्वारा मैनेज किया जाता है, जिसको Professional Fund Manager कहा जाता है |

कितने तरह के म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हैं? Types of Mutual Funds

तो चलिए म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है, उसके बारे में जानकारी लेते है |

1.Debt Fund :

डेब्ट फण्ड में में रिस्क सबसे कम होती है | क्यों की इसमें निवेश सरकारी बांड्स और सरकारी और कंपनियों की फिक्स-इनकम सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं | डेब्ट फण्ड में निवेशको को निश्चित return मिलता है और इसमें रिस्क फैक्टर काफी कम होता है | अगर कोई वक्ती बैंक फिक्स्ड डिपाजिट की तुलना में ज्यादा return प्राप्त करना चाहता है,तो वो डेब्ट फण्ड में निवेश कर सकता है |

2. Equity Funds

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड इसमें निवेशको की रकम को सीधे शेयर में invest किया जाता है | जिस वजह से इक्विटी फण्ड में रिस्क थोडा ज्यादा होता है, और साथ में return भी अच्छा प्राप्त होने की संभावना होती है | डेब्ट फंड्स इक्विटी फंड को स्‍टॉक फंड के रूप में भी जानते हैं |

याने इसमें रिस्क भी ज्यादा होती है और return भी ज्यादा आने की संभावना होती है | छोटी अवधि में ये स्कीम जोखिम भरी हो सकती हैं | लेकिन लंबी अवधि में इसे आपको बेहतरीन रिटर्न कमाने में मदद मिलती है |

3. Hybrid Mutual Fund

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड : इस फण्ड में इक्विटी और डेब्ट दोनों फण्ड में invest किया जाता है | इसलिए इस फण्ड को हाइब्रिड फण्ड कहा जाता है |

म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़े कुछ आम सवाल और उनके जवाब :

म्यूच्यूअल फण्ड में invest कैसे करे ?Mutual Fund me Invest Kaise Kare?

म्यूच्यूअल फण्ड में आप डायरेक्ट याने म्यूच्यूअल फण्ड की साईट पर जाकर या फिर किसी आप जैसे grow app की मदद से म्यूच्यूअल फण्ड में invest कर सकते है |


Sip क्या होता है ? SIP Kya Hai?

sip जिसको सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहा जाता है | याने आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने या फिर 3 महीने में एक फिक्स्ड अमाउंट जमा कर सकते है | इसको SIP कहा जाता है|

 

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: