FreeCharge Login Signup: Free Mobile Recharge, Pay DTH, Bills

 FreeCharge Login/Register: FreeCharge - The Simplest & Fastest way to do a Online Recharge for Prepaid Mobile, Postpaid Bill, Data card & DTH. Get exclusive rewards, cashback for recharge.

Freecharge.in is fastest way to do Online Recharge & Bill Pay for Prepaid, Postpaid, Data card, Electricity, Gas, and Metro & DTH.


Before Discussing how to download and install freecharge app we will discuss abut Freecharge Company.

Freecharge.in

Freecharge की शुरुआत अगस्त 2010 में कुणाल शाह और संदीप टंडन ने की थी | जिसका Headquarters Gurugram, India में है | Axis Bank ने $60 मिलियन में फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया | freecharge सेवाओ में saving, इन्शुरन्स, इन्वेस्टमेंट, का समावेश है | free चार्ज पर recharge, बिल पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता है,जिससे इसपर customer attract होने में मदद मिलती है |




Freecharge Services:

Mobile Recharge

DTH Recharge

Data Card Recharge

Electricity Bill Payment

Landline Bill Payment

Broadband Recharge

Gas & Water Bill Payment

Metro Recharge

Accept Payment Merchant solution

Bhim UPI Payment

Invest in Mutual Funds

How to Create Account on Freecharge website to Login on Freecharge:

तो चलिए अब आपको बताते है की आप फ्रीचार्ज पर अकाउंट किस तरह बना सकते है | उसके लिए आपको निचे दी गई step को फॉलो करना होगा |

स्टेप 1:

सबसे पहले आप यहाँ से freecharge.in वेबसाइट पर विजिट करे | या फिर गूगल प्ले स्टोर से freecharge आप डाउनलोड कर सकते है |

स्टेप 2:

अब वेबसाइट पर जाने पर राईट साइड के कॉर्नर में ऊपर Login/Register पर क्लिक करे |

स्टेप 3:

अब Enter Mobile/Email में अपना ईमेल या फिर मोबाइल नंबर डालकर processed पर क्लिक कर दे |

Freecharge.in Login


स्टेप 4:

अब आपने दिए गए मोबाइल/ईमेल पर एक OTP आएगा | उसको डालकर वेरीफाई कर ले | अब आपका अकाउंट क्रिएट हो गया है |

स्टेप 5:

अब profile में जाकर अपना नाम डाले | DOB अपडेट करो |

How to DO Mobile Recharge/DTH Recharge and bill Payment on Freecharge:

अब आपका अकाउंट बन गया है | आपको अगर मोबाइल रिचार्ज या फिर DTH पेमेंट करना है, तो किस प्रकार करेंगे इसके बारे में निचे step by step बताया गया है |

स्टेप 1:

सबसे पहले आप freecharge साईट को ओपन करे या फिर मोबाइल app को और उसमे signin कर ले |

स्टेप 2:

अब आपको लेफ्ट साइड से mobile recharge चुनना है |(अगर आपको DTH का रिचार्ज करना है तो आप DTH चुने)|

और आप जिस मोबाइल का रिचार्ज करना चाहते है, वो मोबाइल नंबर डाले और prepaid,postpaid चुने |

enter mobile number


स्टेप 3:

अब उसके निचे mobile operator और circle चुने और processed पर क्लिक करे |

स्टेप 4:

अगर आपको प्लान पता है तो enter amount में अमाउंट डाले | अगर रिचार्ज प्लान पता नहीं है, तो view plan पर क्लिक कर के अपना recharge plan चुने |

Enter Amount


स्टेप 5:

Plan चुनने के बाद अगर आपको Promo Code पता है, तो वो डाले और अप्लाई पर क्लिक करे | (प्रोमो code अप्लाई करने पर आपको कैशबैक मिलेगा | निचे प्रोमो code निचे दिए गए है )

अब आपको पेमेंट मेथड में क्रेडिट/डेबिट कार्ड चुने, वहा पर अपना कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, cvv डालना है और निचे Pay पर क्लिक करना है |

Enter Debit Card Details


आपका रिचार्ज sucess हो जायेगा |

Freecharge Coupon Code /Promo Code:

NEW30

Get 50% cashback upto Rs.30 on your first Recharge/Bill payment

UPIBILL

Flat Rs 20 CB on Landline and Broadband bill payments of Rs 500 by using FreeCharge UPI

 

UPIMOB

Flat Rs 15 CB on Mobile Postpaid bill payments of Rs 300 by using FreeCharge UPI

 

DishTV

Get 10% upto Rs.50 cashback on minimum transaction of Rs.150. Once per user on DishTV

 

FIRSTBILL

Flat Rs 30 cashback on first Electricity Bill payment.

 

FIRSTDTH

Flat Rs 20 cashback on first DTH Bill payment.

 

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: