Bitcoin Kaise Kharide, इंडिया में बिटकॉइन कैसे ख़रीदे इसके बारे में आए दिन काफी चर्चे हो रहे है | हाल ही में बिटकॉइन की प्राइस 18 लाख से ऊपर चलि गई है | यह आज तक की हिस्ट्री में 1 बिटकॉइन =18 लाख सबसे हाई प्राइस है |
इसलिए आज भारत में
हर कोई बिटकॉइन को खरीदने की होड़ में लगा हुआ है | हर कोई इसमें invest करने के
बारे में सोच रहा है | लेकिन कई लोग इसके बारे में जानते नहीं है की आखिर इंडिया
में बिटकॉइन कहा से और कैसे खरीदा जाता है |
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे इंडिया में (How to buy and sell bitcoin in india)
सबसे पहले आपको
यह पता होना चाहिए की आखिर बिटकॉइन (bitcoin) है क्या ? जो लोग इसके बारे में नहीं जानते है वो
पहले जान ले की आखिर बिटकॉइन होता क्या है ? चलिए आपको समझाते
है बिटकॉइन एक digital क्रिप्टोकरेंसी है | याने यह एक आभासी मुद्रा है | जिसका
इस्तमाल ऑनलाइन digital transaction के लिए किया जाता है |
क्या बिटकॉइन भारत में legal है या illegal?
अब बहुत लोगो
के मन में यह सवाल आएगा की आखिर बिटकॉइन भारत में legal या नहीं | क्यों की बिटकॉइन एक decentralize cryptocurrency
है याने इसका मतलब यह होता है की इसपर किसी सरकार (government) या फिर बैंक का कण्ट्रोल
नहीं है |
तो इसलिए आब
विकिपीडिया पर जाकर पढ़ सकते है ?
In 2019,
a petition has been filed by Internet and Mobile Association of India with the
Supreme Court of India challenging the legality of crypto currencies and
seeking a direction or order restraining their transaction.In
March 2020, the Supreme Court of India passed the verdict,
revoking the RBI ban on crypto currency trade.
Source: विकिपीडिया
तो अब ए तो जान
लिया की बिटकॉइन इंडिया में legal या है या illegal.
1 बिटकॉइन की कीमत भारत में ? 1 Bitcoin Price in INR
जब बिटकॉइन शुरवाती दिनों में इसकी कीमत ना के बराबर थी| फ़रवरी २०११ में इसकी कीमत $1 के बराबर थी याने कुछ 60 रूपए की करीब |
तो वही आज इसकी
कीमत भारतीय रूपए में 18 लाख के बराबर है | इसलिए लोग आज इसके पीछे भाग रहे है |
1 बिटकॉइन में 100,000,000 satoshi होती है | याने जैसे हमारे 1 रूपए में 100
पैसे होते है, उसी प्रकार 1 बिटकॉइन में 100,000,000 satoshi होती है |
याने अगर आप
चाहो तो 0.00001000 बिटकॉइन भी खरीद सकते है | एसा नहीं है की आपको पूरा का पूरा 1
बिटकॉइन भी खरीदना पड़ेगा |
1 Satoshi = 0.00000001 |
10 Satoshi = 0.00000010 |
100 Satoshi = 0.00000100 =
1 Bit / μBTC (you-bit) |
1,000 Satoshi = 0.00001000 |
10,000 Satoshi = 0.00010000 |
100,000 Satoshi = 0.00100000 =
1 mBTC (em-bit) |
1,000,000 Satoshi = 0.01000000 =
1 cBTC (bitcent) |
10,000,000 Satoshi = 0.10000000 |
100,000,000 Satoshi= 1 Bit coin |
बिटकॉइन
खरीदने के लिए क्या क्या चीज़े जरुरी है ?
इंडिया में बिटकॉइन
खरीदने के लिए हमे बिटकॉइन एक्सचेंज का इस्तमाल किया जाता है | तो उसके लिए हमे इन
एक्सचेंज पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसमे अपनी KYC पूरी करनी होगी | KYC के
लिए कोन कोण से डॉक्यूमेंट जरुरी होंगे वो निचे बताए है |
1.जो बिटकॉइन
buy करना चाहता है, वो 18 + होना जरूरी है |
2.आधार कार्ड
होना जरुरी है |
3.पैन कार्ड भी
जरुरी है |
4.बैंक अकाउंट
5.मोबाइल नंबर
और एक ईमेल id
बिटकॉइन
कैसे ख़रीदे ? How to Buy Bitcoin in India
बिटकॉइन खरीदना
और बेचना बहुत आसन है, लेकिन आपको उसके लिए इसको ठीक से समझना होगा | आपको इसके
लिए किसी एक्सचेंज की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तमाल करना होगा |
जिसके जरिए आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है |
हम आपको निचे
कुछ वेबसाइट बता रहे है, जिसका इस्तमाल कर के आप बिटकॉइन buy और sell कर सकते है |
1.विजिट
वेबसाइट एंड signup : सबसे पहले आपको दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा और signup
पर क्लिक कर के अपना ईमेल, मोबाइल, पासवर्ड, रेफरल code डालकर signup करना होगा |
2.अपडेट
प्रोफाइल: अब अपने profile में जाकर अपनी निजी जानकारी add करे जैसे अपना नाम,
dob आदि.
3.upload
document & complete KYC: अब आपको उस app,
वेबसाइट पर अपनी kyc पूरी करनी है | जहा पर आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक
अकाउंट डिटेल्स add कर के उनको अपलोड करना होगा | अपलोड करने के कुछ समय बाद वह
साईट आपको जानकारी को देख कर आपकी KYC पूरी कर देगी |
4.After KYC Add Amount to wallet /website :
जब आपकी kyc
पूरी हो जाएगी तब आपको उस साईट या फिर मोबाइल app में पैसे डिपाजिट करने है | आप
जितनी मर्जी चाहे अमाउंट add कर सकते है | जैसे मान ले आप 1000 रूपए add करते है |
5.Now buy बिटकॉइन
:
आपने पैसे
डिपाजिट कर लिए है, उसके बदले आप बिटकॉइन खरीद सकते है | वहां आपको BUY Bitcoin का
आप्शन होता है, वहा क्लिक कर के आपने जो पैसे डिपाजिट किए है, उस अमाउंट के बिटकॉइन
buy कर सकते है |
ऊपर दी गई 5
step आप उनोकोइन unocoin वेबसाइट पर जाकर आप try कर सकते है |
इस साईट पर
जाकर आपको signup पर जाकर क्लिक करना होगा और अपना मोबाइल , पासवर्ड और referral
code में U-42516 डालकर अप्लाई
कर देना है और signup करना होगा |
Unocoin क्या है ? उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ से मिलेगी |
2.zebpay :
यह भी एक वॉलेट
है, जहा से इंडिया में बिटकॉइन buy और sell किए जा सकते है | लेकिन इनका वॉलेट
इस्तमाल करने के लिए यह फीस charge करते है | इसलिए इस app से invest करने इसे
पहले इनके फीस और चार्ज के बारे जानकारी ले |
बिटकॉइन कहा और कैसे sell करना है ?
आपने जिस app
के माध्यम से बिटकॉइन buy किए है, वही पर आपको SELL बिटकॉइन का आप्शन मिलता है |
उस पर क्लिक करते ही आपके जो बिटकॉइन है, वो आप बेच सकते है | उसके बदले जो अमाउंट
आएगी उसको आप अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते है |
Also Read :
People
also ask
Is Bitcoin legal in
India?
इसके बारे में
ऊपर ही बताया गया है, और विकिपीडिया की भी लिंक दी गई है, जहा से आप इसके बारे में
डिटेल में पढ़ सकते है |
What was the price of
1 Bitcoin in 2009?
Jan 2009
– Mar 2010 basically
nothing
May 2010 less than $0.01
Can I buy $100 of Bitcoin?
Yes
How can I invest in
Bitcoin in India?
Invest in Bitcoins
through Cryptocurrency Exchange
Can I buy Bitcoin for
1000 rupees?
जि हा आप 1000
रु.के भी बीटकॉइन खरीद सकते है |
What is the minimum
amount to invest in Bitcoin?
You can start with
buying a part of the Bitcoin(like sathoshi). The minimum
amount that is needed to begin investing in Bit coins is around Rs. 200.
Note:
Bitcoin में invest करना हमेशा एक रिस्की
डिसिशन होता है क्यों की इसकी किंमत कभी भी ऊपर निचे हो सकती है | इसलिए इसमें सोच
समझकर invest करे | और यह पोस्ट सिर्फ education purpose के लिए लिखी गई है |
0 Comments: