GNM Nursing Course Details In Hindi - GNM नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी

GNM Kya Hai, GNM Nursing Course की डिटेल्स, पुरी जानकारी | जो लोग 12 वी के बाद मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है, वे लोग नर्सिंग कोर्स के बारे में जानकारी लेना चाहते है | वो लोग सही जगह आए है, आज यहाँ पर GNM नर्सिंग कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है |

GNM Nursing Course की डिटेल्स, पुरी जानकारी


GNM Nursing क्या है ? फुल फॉर्म :

दोस्तों क्या आपने किसी सरकारी अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल में मरीज की सेवा करते हुए लड़के, लडकिया देखी होगी | तो उनको नर्स कहा जाता है | लेकिन आपने ध्यान दिया होगा की अक्सर नर्स कहने पर हमे सिर्फ लडकिया ही दिखाई देती है, लेकिन एसा नहीं है, नर्सिंग का काम लड़के भी कर सकते है |

नर्सिंग के क्षेत्र कई सारे कोर्स, डिप्लोमा मौजूद है , जिसमे से अपनी योग्यता के अनुसार छात्र अपना कोर्स चुन सकते है | तो इसमें आपको दो प्रकार के नर्सिंग कोर्स मौजूद मिलेंगे : ANM और GNM

ANM : एएनएम

इसका फुल फॉर्म Auxiliary Nursing Midwifery याने सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी होता है |यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो विभिन्न व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ा हुआ है | इसमें यह सिखाया जाता है की रोगी का ठीक से ध्यान कैसे रखा जाता है, उसको दवाई टाइम से मिलती है या नहीं, और उनके पुरे रिकॉर्ड को मेन्टेन करना |

यह एक साल का diploma कोर्स है |इसके लिए छात्र 10+2 (आर्ट्स या फिर साइंस ) से पास होना जरुरी है |


GNM : जिएनएम नर्सिंग कोर्स :

GNM इसका फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है |

सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी यह सामान्य स्वास्थ्य देखभाल, नर्सिंग और मिडवाइफरी में नर्सों की शिक्षा से संबंधित कोर्स है |

GNM तीन साल और 6 महीने का diploma कोर्स है | इस कोर्स को करने के लिए छात्र 10+2 passed with Physics, Chemistry and Biology के साथ होना जरुरी है | और इसके लिए age कम से कम 17 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल तक हो सकती है |


GNM नर्सिंग की फ़ीस :

GNM नर्सिंग की फीस कॉलेज से कॉलेज अलग अगल हो सकती है | इसकी फीस सालाना रूपए 50000 से लेकर 80000 हजार तक हो सकती है |

GNM होने के बाद जॉब  प्रोफाइल:

याने GNM नर्सिंग कोर्स होने के बाद आप किस पद पर कार्य कर सकते है :

1.ICU Nurse

2. Nursing Teacher

3. Private Nurse


4. Government Hospital Nurse


GNM Job Areas:

GNM Course पूरा करने के बाद छात्र और छात्राए किस किस एरिया में जॉब प्राप्त कर सकते है, उसकी जानकारी निचे दी गई है |

GNM नर्सिग कोर्स करने के बाद government hospital और private hospital में नर्स कर जॉब कर सकते है | गवर्नमेंट हेल्थ रिलेटेड स्कीम में नर्स कर जॉब कर सकते है |


GNM नर्स सैलरी :

भारत में फ्रेशर नर्स की average सैलरी 2.5 लाख से 5 लाख सालाना हो सकती है | जैसे जैसे नर्सिंग में अनुभव मिलेगा उसके हिसाब से सैलरी में बढ़ोतरी होती रहेगी |


नर्सिंग का सिलेबस :

I Year

Anatomy and Physiology

Microbiology

Psychology

Sociology

Fundamentals of Nursing

First Aid

Personal Hygiene

 




II Year

Medical-Surgical Nursing I

Communicable Diseases

Ear, Nose, and Throat

Oncology/Skin

Mental Health and Psychiatric Nursing

Community Health Nursing

Computer Education

 

III Year

Midwifery and Gynecological Nursing 

Community Health Nursing - II

Paediatric Nursing

 

Top GNM Nursing Colleges in India

Christian Medical College - [Cmc], Vellore

Institute Of Post Graduate Medical Education and Research - [Ipgmer], Kolkata

Kalinga Institute Of Industrial Technology - [Kiit], Bhubaneswar

Nims University, Jaipur

Government Medical College, Kozhikode

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: