SIP Kya Hota Hai - सिप क्या होता है?

 SIP in Hindi - क्या आप जानते है की Systematic Investment Plan या सिप SIP क्या है? SIP Meaning Full Form in Hindi.

SIP Kya Hota Hai - सिप क्या होता है?


जो लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है, या फिर करना चाहते है, उनको SIP इस टर्म के बारे में पता होगा या फिर पता करना चाहते है | SIP याने Systematic Investment Plan होता है |


जो लोग एक साथ रकम निवेश नहीं कर सकते या फिर जिन लोगो के पास एक साथ ज्यादा रकम नहीं है, उन लोगो के लिए SIP इन्वेस्टमेंट सबसे बढ़िया तरीका है |

क्यों की अगर आप छोटी छोटी रकम को हर महीने लम्बे समय के लिए निवेश करते है, तो कुछ साल बाद आपके पास काफी अच्छी रकम होती है | इसलिए फ्यूचर प्लानिंग के लिए लोग SIP के जरिए पैसे invest करते है |

Systematic Investment Plan या सिप SIP क्या है?

SIP याने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान इसके जरिए हर महीने /तीन महीने में एक फिक्स्ड रकम म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की जाती है और इसको SIP कहा जाता है | SIP में निरंतर रूप से एक निश्चित रकम म्यूच्यूअल फण्ड में invest की जाती है |




इसमें जो रकम होती है, उसकी किस्त आप हफ्ते, महीने, 3 महीने या फिर 6 महीने की भी कर सकते है | लेकिन आपको एक समान रकम इसमें निवेश करनी पड़ती है |


SIP में आप कम से कम 500 रूपए से इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते है | जो भी रकम आप तय करेंगे और कितने समय बाद (याने महीने, 3 महीने) में निवेश करना चाहते है वो आपके बैंक अकाउंट से कट होती जाएगी | और आपने जिस फण्ड में निवेश किया है, उसमे वो निवेश होती रहेगी |


चलिए इसको एक उधाहरण के तौर पर जानते है |


अगर आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड में 1000 SIP हर महीने के लिए invest करते है | और आप कितने साल के लिए SIP करना चाहते है वो चुनते है, मान लो आप 3 साल के लिए SIP करना चाहते है तो आपको अपने mutual fund के अनुसार कुछ निचे दी गई image की तरह return प्राप्त हो सकता है |

SIP Kya Hai


आपके 1000 के हिसाब से 3 साल के लिए 36000 SIP से म्यूच्यूअल फण्ड में invest करने के बाद आपको आपके fund के return के अनुसार  36000 से ज्यादा का return प्राप्त हो सकता है |


SIP के लाभ :

1.छोटी रकम invest कर सकते है | जि हां, SIP का सबसे बढ़िया लाभ यह है, की आप इसमें कम से कम 500 रूपए से invest शुरू कर सकते है |


2. Saving का सबसे आसान तरीका : अगर कोई अपने पैसो को सेव कर के उसको invest करना चाहता है, तो उनके लिए SIP सबसे बढ़िया रास्ता है |

3. Automatic प्रक्रिया : इसमें सब कुछ आटोमेटिक तरीके से होता है, याने आपको सिर्फ KYC पूरी कर के बैंक अकाउंट को लिंक कर देना है, और अपनी SIP की लिमिट और डेट तय कर देनी है | फिर यह हर महीने उस डेट को उतनी अमाउंट बैंक अकाउंट से कट करेगा |


4. पैसे withdraw करना : यदि आप SIP से पैसे withdraw करना चाहते है वो बढ़ी आसानी से withdraw कर सकते है | इसके लिए आपको यह ध्यान में रखना होता है की आप जभ भी invest करे तब उस म्यूच्यूअल फण्ड में लॉक इन पीरियड ना हो |


5. कम जोखिम : SIP से invest करने से से जोखिम काफी कम हो जाती है क्यों की जब भी market ऊपर निचे होता है, तभ भी आप एक फिक्स्ड अमाउंट ही उसमे लगाते है, जिससे आपकी रिस्क average हो जाती है |


SIP से होने वाले नुक्सान  :

SIP करने के जैसे लाभ है, वैसे ही इसके कुछ नुकसान भी है |

1.अगर आप किसी वजह से SIP की किस्त भरने में असमर्थ होते है, तो बैंक आपको इसकी पेनल्टी लगा सकती है |

2.लगातार 3 SIP चुकने पर SIP कैंसिल होती है |

3.SIP के लिए आपके बैंक अकाउंट में उतनी रकम होना जरुरी है |

 

तो अगर आपका सिप याने SIP से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | और SIP से जुडी जानकारी अगर आपके पास है, तो वो भी कमेंट में हम से शेयर कर सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: