कम्प्यूटर के अनुप्रयोग , उपयोग -application of computer in Hindi

 कम्प्यूटर के अनुप्रयोग , उपयोग -application of computer in Hindi

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग, कंप्यूटर का उपयोग (Applications of computer), आज के इन्टरनेट युग में कंप्यूटर का इस्तमाल आम बात हो गयी है. कई सारी गवर्नमेंट एग्जाम में आपको application of computer ये सवाल पूछा जाता है.

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग , उपयोग -application of computer in Hindi


Application of Computer: कंप्यूटर का उपयोग

1. Business:

कंप्यूटर किसी भी डाटा को सेव रख सकता है. कितना भी पेचीदा कैलकुलेशन एक्यूरेट करता है. इसलिए बिज़नस के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है.

जैसे stock market, सभी प्रकार की receipt, employee का डेटाबेस को मैनेज करने के लिए कंप्यूटर ही इस्तमाल होता है.


2. Education:

हमारी शिक्षा प्रणाली में कंप्यूटर का बड़ा योगदान रहा है. आज हर जगह हमारी एजुकेशन सिस्टम में कंप्यूटर दिखाई दे रहा है.

चाहे वो एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए हो, या ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए हो.

कंप्यूटर पर ही आज स्टूडेंट सिख रहे है. कंप्यूटर की वजह से आज हम के चुटकियो में हम अपनी एग्जाम का रिजल्ट देख सकते है.


3. Bank:

बैंक सेक्टर में आज कंप्यूटर की वजह से काफी बदलाव हुआ है. पहले हमे बैंक में जाकर अकाउंट खोलना पड़ता था, पैसे निकालने के लिए हम बैंक में लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन आज इन्टरनेट और कंप्यूटर की हेल्प से हम घर बैठे सभी काम कर सकते है.


4. Marketing:

आज मार्केटिंग और विज्ञापन का दौर है, अपने बिज़नस की मार्केटिंग कंप्यूटर से कर सकते है.


5. Hospital:

 

कंप्यूटर का हॉस्पिटल में भी अब बहुत इस्तमाल होता हुआ दिख रहा है. पेशेंट की जानकारी डाटाबेस में सेव करना, सभी दवाईयों की जानकारी कंप्यूटर में रखना.कंप्यूटर की मदद से आज बहुत से ऑपरेशन संभह हो रहे है.


6. Communication:

कंप्यूटर आने से कम्युनिकेशन की चिंता ही मिट गयी है, चुटकिओ में हम अपने दूर बैठे दोस्त को ईमेल कर सकते है और अपना सन्देश भेज सकते है.

साथ ही सोशल नेटवर्किंग जैसी साईट ने तो पुरे विश्व को हमारे नजदीक लाकर खड़ा कर दिया है.

विडियो कालिंग से जिससे चाहे उससे बात कर सकते है.


7. Military:

मिलिट्री में कंप्यूटर का इस्तमाल होता है, मिसाइल्स, टैंक इन सब के लिए कंप्यूटर का इस्तमाल होता है.

एक दुसरे को सन्देश भेजने के लिए भी इसका इस्तमाल होता है.


8. Government Sector:

गवर्नमेंट की जितने भी कामकाज है वो अब कंप्यूटर पर और ऑनलाइन हो गए है. पुराने ज़माने में रजिस्टर में लिखने की बजाय अब सब डाटा कंप्यूटर में सेव किया जाता है. और जितनी भी गवर्नमेंट सुविधा है वो अब ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है.


9. Online shopping:

 मार्किट में जाकर कोई चीज़ खरीदने का जमाना अब चला गया. हर कोई घर बैठे कंप्यूटर से ऑनलाइन  शौपिंग कर रहा है.

ऑनलाइन शौपिंग का फायदा ये होता है की कोई भी चीज़ हमारे घर पर आ जाती है. जिससे हमारा काफी समाय और पैसा बचता है.


10. Entertainment:

कंप्यूटर आज मनोंरजन का सबसे बड़ा साधन बन गया है. बच्चो से लेकर बुधे तक इस पर अपना समय बिताकर मनोरंजन कर सकते है.

बच्चे गेम खेलकर , तो बड़े लोग इबुक पढ़ के, मूवी देखकर अपना Entertainment करते है. तो आज कंप्यूटर में हमारी जीवन में एक नयी क्रांति लाई है.

आज हर के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग होता हुआ नज़र आ रहा है, कंप्यूटर के बिना अब हम हमारा जीवन अधुरा सा नज़र आता है | हर एक जगह हमे कंप्यूटर का अनुप्रयोग , होता हुआ दिखाई दे रहा है |

 

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: