maha e seva kendra registration, Maha eSeva Kendra का रजिस्ट्रेशन कैसे करे, VLE Registration maha e seva Kendra. maha e seva kendra kaise suru karave,maha e seva kendra registration process to start, maha e seva kendra licence process,
कई लोग अपना महा इ सेवा केंद्र शुरू
करने के बारे में सोच रहे होंगे. लेकिन उनको पूरी जानकारी नहीं होगी की इसका
रजिस्ट्रेशन कहा करना होगा.
इसके लिए कोण कोण से जरुरी
डॉक्यूमेंट हमे देने होते है. आपमें से कई लोग अपना महा ईसेवा केंद्र शुरू करना
चाहते है, तो चलिए हम आपको इसकी पूरी प्रोसीजर बता देते है.
महा ई-सेवा केंद्र क्या
है? Maha ESeva Kendra
महाराष्ट्र सरकार का महा ऑनलाइन वेब
पोर्टल है. जहा से नागरिको को लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध किए जाते है.
महा सेवा केंद्रों के माध्यम से
विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे लाइसेंस और अन्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. केन्द्रीय
बोर्ड नागरिक द्वारा आवश्यक सेवाओं के लिए आवेदन को भरता है, और
नागरिक किसी भी बाधा के बिना आवश्यक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं.
नागरिकों को इन महा ई-सेवा केंद्रों
के माध्यम से 7/12 प्रतिलेख, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और कई उपयोगी दस्तावेजों के लाभ मिल रहे हैं.
अगर आप भी अपने गाव, तालुका में अपना
खुद का महा ई सेवा केंद्र शुरू करना चाहते है, तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.
महा ई-सेवा केंद्र के लिए
रजिस्ट्रेशन कैसे करे : maha e seva kendra registration
process
महा ई सेवा केंद्र उन लोगो के लिए
बहुत जल्द मिल जाता है. जिनके पास CSC सेण्टर है.अगर आपके पास भी कॉमन सर्विस
सेण्टर CSC सेण्टर है, तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छी बात है.
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको https://mahaonline.gov.in पर जाना होगा. अब
वहा पर जाने के बाद आपको उस पेज पर राईट साइड में कांटेक्ट us (संपर्क) पर क्लिक
करे.
स्टेप 2:
संपर्क पर क्लिक करने के बाद आपको एक
दूसरा पेज मिलेगा जिसमे आपको New VLE Registration Link दिखाई देगी जहा
पर “इथे क्लिक करा” पे क्लिक करे.
स्टेप 3:
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके
सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकारी फिल करनी होगी.
फॉर्म में :
अपना आधार नंबर, अपना नाम, माँ का
नाम, पिता का नाम, पासपोर्ट साइज़ फोटो, इनकम, आपका पूरा एड्रेस डालना होगा.
शॉप की डिटेल्स जैसे शॉप खुद का है
या रेंट पे, जहग कितनी है. लाइट लोड शेडिंग है या नहीं, अगर है, तो बैकअप के लिए
क्या सुविधा है.
अपना पैन कार्ड नंबर, एजुकेशन ये सब
डिटेल्स भर कर फॉर्म को सबमिट करना होगा.
स्टेप 4:
फॉर्म सबमिट करने के बाद 15 दिन के
अंदर आपको महाऑनलाइन की तरफ से मेल प्राप्त होगा. जिसमे आगे की प्रोसीजर आपको बताई
जाएगी.
आपको बाद में अपने डॉक्यूमेंट भी
वेरीफाई कराने होंगे. जिसकी पूरी डिटेल्स आपको आए हुए मेल में दी जाएगी.
तो इस प्रकार एक VLE महा इ-सेवा
केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
जब आपके पास महा इ सेवा केन्द की लॉग
इन id और पासवर्ड आ जायेगा तो आपको निचे दी हुई लिंक से लॉग इन करना होगा.
https://cscservices.mahaonline.gov.in/DashBoard/Login.aspx
अगर आपको ऊपर दी गयी किसी स्टेप में
कोई प्रॉब्लम हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.
Update: अब महा ई-सेवा केंद्र के लिए
ऑनलाइन आवेदन बंद हो गए है, क्यों की इनका जो टारगेट था वो पूरा हो गया है, हर एक
तहशील में महा-ई-सेवा केंद्र शुरू है |
अब नए महा-ई-सेतु-सेवा के लिए ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, जिस जिले में जगह vacant हो गई है, वहा पर एक
advertisement निकाली जाती है, जिसके लिए लोग आवेदन कर सकते है | या फिर अपने जिले
के collector office में जाकर भी आप महा-ई-सेवा केंद्र शुरू करने के लिए मांग कर
सकते है |
0 Comments: