DCP Full Form in Hindi: की फुल फॉर्म क्या होती है?

DCP Full Form In Hindi में क्या होता है? दोस्तों आपने डीसीपी इस शब्द को काफी बार सुना होगा | आप रोज कही ना कही इसका नाम सुनते होंगे , आज हम इसके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी लेने वाले है |

DCP Full Form in Hindi:

DCP Full Form in Hindi

DCP का full form “Deputy Commissioner of Police” होता है | और इसको हिंदी में "सहायक पुलिस उपायुक्त" कहा जाता है | जिले के पुलिस विभाग में कमिश्नर के बाद डीसीपी दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद होता है। अपने जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी कार्यक्रमों को लागू करने और राजस्व मामलों की सुनवाई करने वाले लोगों को जिला पुलिस प्रमुख (डीसीपी) कहा जाता है।


डीसीपी कैसे बने :

डीसीपी बनने के लिए छात्रों को पहले UPSC एग्जाम को पास करना होता है |डीसीपी बनने के लिए आपको पहले एक आईपीएस अधिकारी बनना होगा जो यूपीएससी के माध्यम से सीधी भर्ती या राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नति के माध्यम से हो सकता है।

एक डीसीपी एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होता हैं। पदोन्नति के बाद आईपीएस को डीसीपी(DCP) या एसपी (SP) का पद मिलता है।

DIG Full Form In Hindi

 

डीसीपी को हिंदी में क्या कहते हैं?

DCP का Full Form Deputy Commissioner of Police होता है. इसको हिंदी भाषा में सहायक पुलिस उपायुक्त भी कहा जाता है |


12 वीं के बाद डीएसपी बनने के लिए क्या करे ?

डीएसपी ऑफिसर बनने के लिए आपको यूपीएससी का एग्जाम देना होता है |और यूपीएससी के एग्जाम में केवल किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण कर चुके आवेदक अपना आवेदन कर सकते है |

Unicef Full Form Meaning in Hindi

 

DCP को कितना वेतन मिलता है ?

DCP वास्तव में IPS होताहै। DCP की सैलरी उसकी सेवा के वर्षों और विभाग साथ में रैंक पर निर्भर करती है। लेकिन सामान्य तौर पर हम कह सकते हैं कि एक नए IAS या IPS अधिकारी को 70 हजार तक की सैलरी मिल सकती है और भविष्य में यह बढ़ भी सकती है।

DCP और फुल फॉर्म:

DCP full form in doctor:

Full Form: Diploma in Clinical Pathology

Degree: Diploma

 

Dcp full form in fire:

dry chemical powder

 

DCP full form in Medical:

Dynamic Care Planning (DCP)

NCB Full Form In Hindi

 

DCP full form in film:

 DCP or Digital Cinema Package is a collection of digital files used to store and convey digital cinema audio, image and data streams.

ईडी फुल फॉर्म और ईडी क्या है - ED Full Form in Hindi

 

DCP full form salary:

Device Control Protocol

Development Cost Plan

Dental Care Appointment

Disney Central Plaza

Data Collection Platform

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम ने जाना की DCP का फुल फॉर्म क्या होता है | अगर आपका कोई सुजाव , राय है तो आप कमेंट में हम ने पूछ सकते है |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: