दोस्तों क्या आप अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है , अगर हा, तो आज हम बात करने वाले Tea Stall याने चाय के शॉप या फिर चाय की दुकान के बिज़नस के बारे में . साथ ही आज हम best tea in the India, best tea of India और the best tea in India इसके बारे में जानकारी लेने वाले है |
आज आपको इस आर्टिकल में आपको क्या
क्या जानने को मिलेगा :
चाय के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
चाय की दुकान खोलने में कितना खर्चा
आता है?
चाय के व्यापार कैसे शुरू करें?
चाय की मार्केटिंग कैसे करें?
Tea business profit margin
Chai ka business kaise start kare
Tea stall business
सबसे सस्ती चाय पत्ती कहां मिलती है?
तो चलिए इसको step by step करने के
पूरी जानकारी लेते है | साथ ही हम आपको एक Tea business profit margin
मैनेज करने के लिए एक excel sheet भी देंगे जिससे आपको चाय business को मैनेज करने
में आसानी होगी, और साथ में आपको प्रॉफिट भी देखने को मिलेगा |
चाय स्टाल, चाय की दूकान का बिज़नस हिंदी जानकारी
हमारे भारत देश में दिन की शुरवात
होती है, तो वो होती है, चाय से, और दिन भर में लोग अपने मूड को फ्रेश करने के 2,4
घंटे में चाय पीना पसंद करते है, इससे आप समझ सकते है की चाय की कितनी डिमांड है |
इससे ही अनुमान लगा कर आप देख सकते है, की
भारत में चाय का बिज़नस, कितना सफल हो सकता है |
जो लोग अपने चाय की दूकान, चाय का
स्टाल या फिर चाय का बिज़नस करना चाहते है उसने लिए यह एक काफी profitable business
है |
क्यों की इसमें investment भी काफी
कम लगती है और दूकान शुरू करने के दिन से ही आपकी कमाई शुरू हो जाती है |
चाय का व्यवसाय कैसे शुरू
करें?
चाय की शॉप शुरू करने के लिए क्या
क्या करना पड़ता है :
1.जगह का चयन :
सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा यह
होता है, की आप जिस जगह चाय की दूकान, चाय की स्टाल शुरू करना चाहते है, वो आप किस
जगह शुरू कर रहे है | याने आपको stall उस जहग चुनना है, जिस जगह भीड़-भाड़ ज्यादा
हो, याने जितने ज्यादा लोग उतने आपके चाय बिकने के चांस होते है | लेकिन जहग का
चयन करते वक़्त यह भी ध्यान देना होता है की वहा पर पहले से कितनी चाय की दुकाने है
और उनकी चाय की क्वालिटी कैसी है !
कुछ पोपुलर जहग जहा पर आप अपनी चाय
का बिज़नस शुरू कर सकते है :
स्कूल, कॉलेज के आस-पास : जहा पर
कॉलेज या फिर स्कूल होते है, वहा पर आप अपनी चाय की stall, दुकान शुरू कर सकते है |
railway station, bus station के आस
पास : रेल्वे station या फिर bus station के नजदीकी एरिया में आप
अपना बिज़नस शुरू कर सकते है |
IT-कंपनी एरिया में : जिस जगह
आईटी कंपनी है, उस एरिया में कैंटीन नहीं है या फिर है, और वहा पर आपको चाय की
दूकान शुरू करने के इजाजत मिलती है, तो वहा पर भी आपको अच्छी खासी इनकम हो सकती है
|
अपने नजदीकी बाजार में : आप जिस
गाव, शहर में रहते है, वहा पर जहा पर बाजार भरता है, वहा पर भी आप चाय की स्टाल
शुरू कर सकते है |
2.शुरवाती investment :
चाय की दूकान शुरू करने के लिए
ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं होती है, लेकिन अगर आप किसी चाय की फ्रैंचाइज़ी
ले रहे है, तब आपको आपका budget plan बनाना पड़ेगा |
अगर आप खुद का चाय का मसाला बनाकर
खुद ही चाय बेचने वाले है तो आपको शुरवात में सिर्फ कुछ जगह, चाय के बर्तन, चाय के
कप, लोगो को बैठने के लिए खुर्चिया, टेबल और साथ में पिने के पाणी की सुविधा यह सभ
आपको लगने वाला है |
अगर आप किसी चाय की फ्रैंचाइज़ी
ले रहे है तो उसमे आपको थोडा खर्च ज्यादा करना पड़ेगा क्यों की चाय की फ्रैंचाइज़ी
लेने के लिए आपको सिर्फ फ्रैंचाइज़ी के ही 1 से 2 लाख देने पड़ते है | उसमे
वो आपको उनका चाय का मसाला और चाय के कप देते है | और उसके बाद उनके अनुसार आपको
सेटअप करना पड़ता है |
3. टी स्टॉल बिज़नेस
शुरू करने के लिए आवश्यक चीज़ें
चाय बनाने के लिए बर्तनों, उपकरण
और कच्चा मसाला इनकी जरूरत होती है | इसे बनाने के लिए बर्तन, केतली,सर्विंग ग्लास, ग्लास
होलडर, एलपीजी सिलेंडर, स्टोव, दूध,चीनी,पानी, चायपत्ती, मसाला आदि की ज़रूरत पड़ती है | साथ ही
लोगो को बैठने के लिए टेबल और खुर्ची की भी जरुरत होती है |
Online
Business Ideas in Hindi
4.अपने टि स्टाल,
बिज़नस का रजिस्ट्रेशन :
अगर आप चाय की दुकान को बड़ा और अपना
खुद का ब्रांड बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको क़ानूनी तौर पर चाय के बिज़नस को
रजिस्टर करना होगा |
1.MSME के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन :
माइक्रो,स्माल
एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSME) के अंतर्गत आपको अपने बिज़नस को
रजिस्टर करना पडता है |
2. FSSAI का लाइसेंस प्राप्त करना:
खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन
या वितरण में लगे किसी भी व्यवसाय ,उद्योग या व्यवसायिक इकाई
के लिए FSSAI का लाइसेंस हासिल करना अनिवार्य है।
चाय बिज़नस से जुड़े
FAQS :
चाय की दुकान खोलने में कितना खर्चा
आता है? How much does it cost to start a tea shop?
चाय की दुकान शुरू करने के लिए आपको
करीब 50,000 रुपये से लेकर 80,000 हजार रुपये तक की जरूरत होगी। निवेश राशि आपकी
आवश्यकताओं, स्थान के साथ-साथ व्यवसाय मॉडल के प्रकार के अनुसार
अलग-अलग हो सकती है|
अगर आप फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरू
करने वाले है तो इसमें 2लाख -10 लाख रूपए की जुररत पड सकती है |
चाय के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
Profit margins की range
35% से 40%, तक हो सकती है |
अगर आपके चाय की कीमत 5 रूपए है तो
इसमें आपको मार्जिन 3 रूपए तक हो सकता है |जबकि आप एक स्टॉल के मालिक
हैं और एक कप को 10-20 रुपये में बेचते हैं, तो आपको लगभग 15
रुपये का लाभ होता है|
How much a chai wala earn in a day?
Per Day Revenue.
Suppose Tea shops near offices – Selling 900 cups a day at Rs 5 to Rs 7
earns Rs 5300 on an average.
Tea Shops on highways – Selling 500 cups a day at Rs 10 earns Rs 5000 on an average.
Tea Shops in markets – Selling 500 cups a day at Rs 7 earns Rs 3500 on an average.
Here Average profit is 35% to
40%.
इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल
हो तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते है |
0 Comments: