B.com subjects list : बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट
B.com subjects list of 1st
year, 2nd year, 2rd year, b.com
subject in hindi, बीकॉम फर्स्ट ईयर सब्जेक्ट, b.com 2nd year subjects in hindi, बी कॉम सब्जेक्ट्स नाम
2nd year, बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट, B.Com में कितने विषय होते है?
![]() |
B.com subjects list |
B.com Kya Hai, What is B.com :
बी.कॉम याने Bachelor of Commerce 3 इयर का ग्रेजुएशन कोर्स है. ए बहुत ही पोपुलर कोर्स है जिसकी दिन ब दिन डिमांड बढ़ती जा रही है. बी.कॉम करने के लिए हमे किसी भी recognized बोर्ड से 10+2 पास होना जरुरी है.
कम से कम
50%-60% मार्क्स 12th में होने जरुरी है. कई यूनिवर्सिटी इसके साथ एंट्रेंस भी
रखती है. बी.कॉम करने के बाद M.com, MBA, MCA कर सकते है. सभी यूनिवर्सिटी में सेम
सिलेबस नहीं होता है, इसमें कुछ सब्जेक्ट थोड़े बहुत चेंज होते है, या फिर semester
वाइज आगे पीछे भी हो सकते है.
बीकॉम या बैचलर ऑफ कॉमर्स कोर्स तीन साल का यूजी डिग्री कोर्स है | जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त है। फुल-टाइम डिलीवरी मोड के साथ, कोई डिस्टेंस बीकॉम या ऑनलाइन बीकॉम कोर्स भी कर सकता है। बीकॉम कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा के स्नातकों के बीच सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है। बीकॉम के अलावा, उम्मीदवार बीकॉम (ऑनर्स) भी कर सकते हैं, यदि वे वाणिज्य स्ट्रीम में गहन ज्ञान चाहते हैं।
ऑनर्स पाठ्यक्रम विशेष विषयों में ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है; जबकि, सामान्य बीकॉम कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम की छतरी के नीचे सभी विषयों के अवलोकन पर केंद्रित है।
बीकॉम जनरल या बीकॉम ऑनर्स के अलावा, कई विश्वविद्यालय एकीकृत बीकॉम पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं; बीकॉम एलएलबी, बीकॉम एमबीए और बीकॉम सीएमए ऑफर किए
जाने वाले कुछ इंटीग्रेटेड कोर्स हैं।
B.com 1st Year Subjects List:
B.com Subject
list जो निचे दी गई है, वो हर एक university के अनुसार बदल सकते है |
निचे दिए गए सब्जेक्ट में कई सब्जेक्ट हर एक university में कॉम्मन होते है |
1st Year:
1.English Compulsory |
2. Second Language (Hindi/Urdu, Arabic) |
3.Micro Economics |
4.Business Organization and Management/Business Mathematics &
Statistics |
5.Business Law |
6.Statistics |
7.Fundamentals of Computers/IT App. in Business |
8. Financial Accounting |
B.com 2nd Year Subjects List:
1.Corporate Law/Corporate Accounting |
2.Business Math’s |
3.Marketing Management |
4.Micro Economics |
5.Cost Accounting |
6.Income Tax |
7.Business Communication |
8.Principle of Business Management |
B.com 3rd Year Subjects List:
1.Macro Economics |
2.Auditing/New Auditing Trends |
3.Business Environment |
4.Business Administration |
5.Advanced Accounting |
6.Entrepreneurship |
7.Banking and Finance |
8.Indirect Taxes & Direct Taxes |
B.com Ke Baad Job Kon Kon Sa Milea :
Junior
Accountant
Accountant
Account
Executive
Business
Executive
Financial
Analyst
Tax
Consultant
Financial
Consultant
Accounts
Manager
Business
Consultant
बी.कॉम के बाद क्या करे : bcom ke baad kya kare
बी.कॉम बहुत ही अच्छा ग्रेजुएशन कोर्स माना जाता है. बी.कॉम कम्पलीट करने के बाद हमारा ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है. उसके बाद हम आगे चल के हम बैंकिंग की तैयारी, या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते है. M.com याने 2 इयर का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. या फिर mca जो 3 साल का होता है, ये भी कर सकते है. चाहे तो MBA मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन 2 साल का प्रोफेशनल कोर्स भी हम कर सकते है.
बी.कॉम की और लोग आज इसलिए ज्यादा बढ़ रहे है क्यों की हर कोई
आगे चल के CA बनना चाहता है. हर एक बी.कॉम स्टूडेंट की CA बनने की तमन्ना होती है.
0 Comments: