Small Family Declaration Form For MPSC : लहान कुटुंबाचे प्रतिज्ञापत्र

 Small Family Declaration Form For MPSC

दोस्तो आज हम बात करणे वाले है, की small family declaration form in marathi pdf for mpsc अगर आप MPSC या फिर किसी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है, तो आप जब भी कही ऑनलाइन फॉर्म फिल कर रहे होते है तो वहां पर आपको small family declaration form पुछा जाता है, जिसको आप फिल कर के उसमे अपनी पूरी इनफार्मेशन फिल कर के उस फॉर्म को स्कैन कर के अपलोड करना पड़ता है, इसलिए आपको इस फॉर्म याने small family declaration form mpsc pdf इसकी जरुरत पड़ेगी |

इस फॉर्म की लिंक आपको निचे दी गई है, जहा से आप इसको डाउनलोड कर सकते है |

Small Family Declaration Form For MPSC


Small Family Declaration Form Pdf Download

 

लहान कुटूंबाचे प्रतिज्ञापत्र नमुना अ -

 

[महाराष्ट्र नागरी सेवा मर्यादित (लहान कुटूंबाचे प्रतिज्ञापत्र ), नियम २००५ नुसार ]

 

मी                                   श्री /श्रीमती/                      श्री/- यांचा/यांची - मुलगा/मुलगी/पत्नी, वय           वर्ष, राहणार            याद्वारे असे जाहीर  करतो/करते की,

 

१) मी-                              या पदासाठी माझा अर्ज दाखल केलेला आहे.

 

२) आज रोजी मला -                     (संख्या) इतकी हयात मुले आहेत. त्यापैकी दि. २८ मार्च, २००५ यानंतर जन्माला आलेल्या मुलांची संख्या जन्मदिनांक नमुद करावा) इतकी आहे.) (असल्यास जन्मदिनांक नमुद करावा )

 

३) हयात असलेल्या मुलांची संख्या दोनपेक्षा जास्त असेल तर दिनांक २८ मार्च, २००५ व तद्नंतर जन्माला आलेल्या मुलांमुळे या पदासाठी मी अनर्हत / अपात्र ठरविण्यास पात्र होईन, याची मला जाणीव आहे.

 

दिनांक :                                                                           उमेदवाराची स्वाक्षरी

 

ठिकाण :


 

Tags :

small family declaration in marathi

Small family declaration form online

small family declaration form mpsc

small family declaration form maharashtra

small family declaration form mpsc pdf

 

Rent agreement format Marathi: भाड़े करार फॉर्मेट

Rent agreement format in Marathi:

भाड़े करार format in Marathi, Rent Agreement Format in Marathi PDF, Doc. जो लोग अपने घर से दूर रेंट से रह रहे है, या फिर जो छात्र रेंट से रह रहे है और वे कोई स्कालरशिप के फॉर्म भर रहे है तो उनको Rent agreement की जरुरत पड़ती है , इसलिए आज हम इस पोस्ट में Rent agreement format Marathi में देखने वाले है |

Rent agreement format Marathi: भाड़े करार फॉर्मेट

भाड़े करार काय असतो :

भाडे करार हा एक कायदेशीर दस्तऐवज आहे जो विहित अटी आणि शर्ती देतो ज्या अंतर्गत भाड्याने दिलेली मालमत्ता जमीन मालक आणि भाडेकरू यांच्यामध्ये पाळली जाते. भाड़े करार हा stamp paper ज्याला आपण बांड पेपर मनतो त्यावर केला जातो त्यामुले त्याला आणखीन कायदेशीर महत्त्व प्राप्त होते.

भाड़े करार का केला जातो :

भाडे करार हा घरमालक आणि भाडेकरू यांच्यात स्वाक्षरी केलेला कायदेशीर करार आहे. भाडेकराराची नोंदणी कोणत्याही संभाव्य विवादाच्या बाबतीत वैध पुरावा म्हणून काम करते. तुम्ही किमान 12 महिने किंवा त्याहून अधिक काळ मालमत्ता भाड्याने घेत असाल तर नोंदणीकृत भाडे करार असणे अनिवार्य आहे.

 

जागा धारकाचे भाडेकरार पत्र १०० रु. च्या स्टंप पेपरवर (Affidavit/Notary)

भाडेकरार नामा

लिहून देणार (भाडेकरू) :- --------------------------------

                               ------------------------------

लिहून घेणार (घर मालक) :- ----------------------------

                             ---------------------------------

भाडे करारनामा करण्यात येत आहे की, माझ्या मालकीची व ताब्यात असलेली मौजा -----------------------------

ग्रामपंचायत/नगरपररषद/महानगर पालिका ------------------------------------------- च्या हद्दीतील  मालमत्ता क्रमांक------------------------------ मधील जागा --------------------- चौरस फुट पक्के बांधकाम /कच्चे बांधकाम /शेडसह

मी श्री./श्रीमती ------------------------------------------------- यांना ------------------------------ या व्यवसायाकररता दरमहा रु. ------------------------- भाडेतत्वावर दिली आहे. तीची चतुर्सीमा पुर्वेस ---------------------- घर,पश्चिमेस ----------------------, उत्तरेस ---------------------- घर, दक्षिणेस ---------------- घर याप्रमाणे वर्णनाची असून  सदर जागा मी तुम्हास आज दी. -------------------- पासनु तमुचा -------------------------- व्यवसाय चालू

असे पयंत भाड्याने दिली आहे. सदर भाडे करार सावधपणा दोघांच्या ही राजिखुशिने करण्यात येत आहे.

दिनांक :-

साक्षीदार स्वाक्षरी

१. ------------------------------ लिहून देणाराची सही: ---------------

२. -----------------------------     लिहून घेणाराची सही: ---------------

नोट : वर दिलेला फॉर्मेट या फ़क्त नुमाना स्वरूपात दिलेला आहे. त्यामधे तुम्ही तुम्हाला हवा तसा बदल करू शकता जसे यामधे आप ज्याना घर भाड्याने देणार आहात त्यांचे आधार कार्ड नंबर व त्याची ज़ेरॉक्स प्रत यामधे add करू शकता.

सोबत जे साक्षीदार आहेत त्यांचे पण आधार कार्ड नंबर व त्याची ज़ेरॉक्स प्रत या करारासोबत जोडू शकतात.

अगर आपको ऊपर दिया गया रेंट अग्रीमेंट Rent Agreement Format in Marathi PDF, Doc में चाहिए तो आप निचे दी गई image पर क्लिक करे. इमेज को डाउनलोड कर ले | इमेज डाउनलोड करने के बाद उसको आपको A4 paper का जो रु.100 का bond paper होता है, उसपर इसको प्रिंट कर लेना है |

Rent agreement format Marathi


इससे जुड़ा अगर आपका कोई सवाल, सुजाव है तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते है |

 

Self-Declaration Format Marathi pdf स्वयंघोषणा पत्र मराठी

 दोस्तो अगर आप महाराष्ट्र राज्य से है तो आपको स्वयघोषणापत्र इसके बारे में जानकारी होगी | महाराष्ट्र में नए नियम में तहत अब ग्रामपंचायात या फिर तलाठी कार्यालय से मिलने वाले “दाखले” सर्टिफिकेट बंद किए है | और उसके जगह Self-Declaration जिसको स्वयंघोषणा पत्र कहा जाता है | वो हमे देना पड़ता है |

Self-Declaration Format Marathi pdf स्वयंघोषणा पत्र मराठी


Self-Declaration Format Marathi pdf स्वयंघोषणापत्र मराठी

Self-Declaration meaning in Marathi: सेल्फ डिक्लेरेशन का मतलब मराठी में swayam ghoshna patra स्वयंघोषणा पत्र होता है |

Self-declaration form in Marathi: इसका फॉर्म हम आपको निचे देने वाले है | लेकिन इससे पहले हम जान लेते है हमे सेल्फ डिक्लेरेशन की जरुरत कहा पडती है |

'स्वयंघोषणा पत्र' म्हणजे काय:

साध्याकागदावर लिहिलेले 'स्वयंघोषणापत्र' म्हणजेच कायद्याच्या भाषेत प्रतिज्ञापत्र आहे. प्रतिज्ञापत्रातील बाबी जशा ते लिहून देणाऱ्याला बांधील असतात, तशाच या स्वयंघोषणापत्रातील माहितीही बंधनकारक ठरवण्यात आली आहे. त्यातील दिलेली माहिती ही सर्व खरी असायला हवी.


स्वयंघोषणा पत्र कुठे कुठे आवश्यक आहे ?

महाराष्ट्र मध्ये विविध ठिकाणी तुम्हाला स्वयंघोषणा पत्र ची आवश्कयता पड़ते |

जसे :

1.पिकपेरा बाबत स्वयंघोषणा पत्र

2.रहिवासी दाखला घोषणापत्र

3.ओलिताचे स्वयंघोषणा पत्र

4.शौचालय अस्ल्याबाबत स्वयंघोषणा पत्र

5.विभक्त कुटुंब स्वयंघोषणा पत्र

6.विजेची जोड़नी नाहरकत स्वयंघोषणा पत्र

7.बेरोजगार स्वयंघोषणा पत्र

याशिवाय आपल्याला अनेक ठिकाणी स्वयंघोषणा पत्र ची आवश्यता पडेल. तर पाहुयात स्वयंघोषणा पत्रामधे काय काय लिहावे.


Self-Declaration Format: इसमें क्या क्या लिखना होता है ?

सेल्फ डिक्लेरेशन लिखते वक़्त आपको उसमे अपना नाम, अपना साल (Age), आपका आधार नंबर, आप क्या काम करते हो, आपका पूरा पता जैसे रा. ता. जिल्हा, etc.

आप जिस चीज़ के लिए Self-Declaration दे रहे है उसका या उस योजना का उल्लेख आपके Self-Declaration में देना पड़ेगा |


स्वयंघोषणा पत्र मराठी pdf :

स्वयंघोषणा पत्र

                                                                                                                                                                                                                                                 

मी.-----------------------श्री.------------------------यांचा मुलगा/मुलगी वय ----------

वर्ष , आधार क्रमांक ---------------------------व्यवसाय -------------- राहणार ----------

ता.----------------.जिल्हा-----------------याद्वारे घोषित करतो/करते की, वरील सर्व माहिती माझ्या व्यक्तिगत माहिती व समजुतीनुसार खरी आहे. सदर माहिती खोटी आढ़लुन आल्यास , भारतीय दंड संहिता अन्वये आणि /किंवा संबधित कायद्यानुसार माझ्यावर खटला भरला जाईल व त्यानुसार मी शिक्षेस पात्र राहिल याची मला पूर्ण जाणीव आहे.

 

ठिकाण:---------------------                            अर्जदाराची सही:------------------- 

दिनांक:----------------------                            अर्जदाराचे नाव :-------------------           

 

Self-Declaration Format Marathi pdf Download Here 

स्वयंघोषणा पत्र कसे भरावे :

फॉर्म pdf मधे आहे तो download करा व याची प्रिंट काढ़ा. यामधे आता मी मधे तुमचे नाव , श्री.मध्ये तुमचा वडिलांचे नाव, तुमचा आधार नंबर लिहा.

तुमचा व्यवसाय लिहा.

ता.जिल्हा, लिहा.

ठिकाण लिहा, तुम्ह्ची सही करा, अर्जदाराचे नाव मधे तुमचे नाव लिखा आणि दिनांक मधे त्या दिवसिची तारीख लिहा.                                                               

PDF full form in Hindi-पीडीएफ़ फुल फॉर्म


PDF का फुल फॉर्म क्या होता है? पीडीएफ़ का मतलब क्या होता है? पीडीएफ़ मीनिंग इन हिंदी. आज इन्टरनेट, कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन का जमाना चल रहा है.

PDF full form in Hindi

आपने कई बार pdf फाइल का नाम सुना होगा, उसको अपने कंप्यूटर और मोबाइल में खोला होगा. लेकिन क्या आप pdf फाइल के बारे में जानते है? की आखिर pdf फाइल क्या होती है? pdf फाइल कैसे बनायीं जाती है? और pdf फाइल क्यों बनाई जाती है? तो चलिए इसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते है.


PDF full form in Hindi
PDF: Portal Document Format
pdf का मतलब होता है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट, यह एक डॉक्यूमेंट का फॉर्मेट है. आपको पता ही होगा की फाइल और डॉक्यूमेंट को हम अलग अलग फॉर्मेट में सेव कर सकते है.
जैसे .doc, .xls, .jpeg उसी प्रकार हम डॉक्यूमेंट को .pdf फॉर्मेट में सेव कर सकते है. पीडीएफ याने पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है, याने जिसको हम एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते है.


तो अब आपके मन में सवाल आएगा की pdf फाइल बनाने की जरुरत क्या है?

जब की हम किसी फाइल को .doc फॉर्मेट में याने ms-word फॉर्मेट में सेव कर सकते है तो pdf फाइल की क्या जरुरत?

1.पीडीएफ फाइल इसलिए बनाई जाती है ताकि उसको कोई edit ना कर पाए.
2. pdf फाइल इसलिए बनाई जाती है, क्यों की कई बार जब हम अपनी लोकल भाषा में जैसे (हिंदी, मराठी, गुजराती) में लिखते है तो अलग अलग फॉण्ट का इस्तमाल करते है. लेकिन अगर उस फॉण्ट की फाइल को pdf में ना सेव करे तो किसी दुसरे कंप्यूटर में अगर वो फॉण्ट नहीं है तो वो डॉक्यूमेंट हमे ठीक से दिखाई नहीं देगा.
इसलिए लोकल भाषा में लिखे हुए फॉण्ट की फाइल को pdf में save करने पर वो आसानी से किसी भी कंप्यूटर में देख सकते है.
3. किसी भी प्लेटफार्म पर pdf फाइल वर्क करती है, जैसे मान लीजिये आपने pdf फाइल windows operating system में क्रिएट की और उसको MAC OS में खोला तो आपको वो फाइल वैसे ही मिलेगी.

PDF के बारे में जरुरी जानकारी :

अगर हमे pdf फाइल को पढ़ना है तो हमारे पास adobe acrobat reader की जरुरत होती है.
pdf फाइल का निर्माण International Organization for Standardization (ISO) ने 15 June 1993 में किया.
3.अगर आपके पास adobe acrobat reader नहीं है तो आप pdf फाइल को किसी भी ब्राउज़र में खोल सकते है. जैसे (गूगल क्रोम, mozilla firefox, ओपेरा मिनी)

PDF फाइल कैसे बनाई जाती है?

दोस्तों अगर आप भी pdf फाइल बनाने के बारे में सोच रहे हिया तो चलिए हम आपको pdf फाइल कैसे बनाई जाती है, इसके बारे में जानकारी दे देते है.
पीडीएफ फाइल बनाने के लिए आज मार्किट में अलग से software भी मिल जाते है.

1.DoPDF
2.SmallPDF

अगर आप ऑफलाइन वर्क करते है तो आप ऑफलाइन भी pdf फाइल बना सकते है. जैसे आप adobe Photoshop में pdf फाइल बना सकते है.

आपके पास माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का लेटेस्ट वर्शन है तो उसके भी आप आसानी से pdf फाइल बना सकते है.
MS word में pdf फाइल कैसे बनाए? यहाँ से पूरा टुटोरिअल पढ़ सकते है.

भौतिक विज्ञान के सूत्र pdf


हेल्लो, दोस्तों आज हम “भौतिक विज्ञान के सूत्र” आपको बताने जा रहे है, ए Physics के Formulas हमें हर जगह, हे एग्जाम में उपयोगी हो सकते है.
भौतिक विज्ञान के सूत्र pdf
भौतिक विज्ञान के सूत्र pdf


भौतिक विज्ञान के सूत्र

1. Area = Length × Width
क्षेत्रफल =  लंबाई × चौड़ाई

2. Force      
F = ma (where m=mass, a=acceleration)
बल= द्रव्यमान × त्वरण

3. Speed = distance / time.
Average speed = total distance / total time
गति = दूरी / समय
औसत गति = कुल दूरी / कुल समय

4. Velocity= displacement / time
वेग = विस्थापन / समय

5. Volume = length × width × height
आयतन = लंबाई × चौड़ाई × ऊंचाई

6. Mass density = mass / volume
द्रव्यमान घनत्व =द्रव्यमान/आयतन

7. Volume = length × width × height
Volume=L*W*H
आयतन= लंबाई× चौड़ाई×ऊंचाई




8. Power = work / time
शक्ति = कार्य / समय

9. Acceleration =velocity / time
त्वरण = वेग / समय

10. Work = force × distance
कार्य = बल × दूरी

11. Energy = force × distance
ऊर्जा = बल × दूरी

12. Momentum = mass × velocity
संवेग  =द्रव्यमान × वेग

13. Potential difference = work / charge
विभवातंर=कार्य/आवेश

14. Pressure = force / area
दाब =बल/क्षेत्रफल


15. Angle = arc / radius
कोण=चाप/त्रिज्या

16. Electric field = electrical force / charge
विद्युत क्षेत्र= वैद्युत बल/आवेश

17. Force = force / area
प्रतिबल=बल/क्षेत्रफल

18. Magnetic field = force / (electric current × length)
चुम्बकीय क्षेत्र=बल/(विद्युत धारा× लंबाई)

भौतिक विज्ञान के सूत्र pdf

दोस्तों ये कुछ जरुरी भौतिक विज्ञान के सूत्र हम ने यहाँ पर दिए है. अगर आप चाहते है की यह फिजिक्स फोर्मुले (भौतिक विज्ञान के सूत्र pdf) तो हम आपको यही सूत्र पीडीऍफ़ फाइल में दे रहे है. जिसका इस्तमाल आप किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम, स्कूल, कॉलेज इसमें इसका इस्तमाल कर सकते है.