Most Useful Microsoft Word Short Cut Keys Hindi Me

Microsoft word use karate samay kuch short cut keys agar hume pata ho to humara work fastly hota hai aur time bhi save hota hai. To is post me hum Microsoft word ki top most shortcut keys sikhanae ja rahe hai.

Microsoft Word Shortcut Keys Hindi

Microsoft Word Short Cut Keys
Word me hume kayi baar kaam karana padata hai chahe wo ghar par ho ya office me. Microsoft word me kaam karate samay har kisi ko use me aane wali shortcut keys hai.

1. Ctrl + N = New File
न्यू फाइल ले सकते है.

2. Ctrl + O = Open a File
फाइल ओपन कर सकते है.



3. Ctrl + S = Save a File
फाइल सेव करने के लिए.

4. Ctrl + A = Select All Files.
सभी टेक्स्ट, और इमेजेज सेलेक्ट करने के लिए.

5. Ctrl + B = Bold Text
टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए.

6. Ctrl + I = Italic Text.
टेक्स्ट को इटैलिक कर सकते है.

7. Ctrl + U = Underline to Text.
टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए.

8. Ctrl + C = Copy.
टेक्स्ट कॉपी करने के लिए.

9. Ctrl + V = Paste.
कॉपी किये गए टेक्स्ट, इमेज को पेस्ट करने के लिए.

10. Ctrl + X = Cut.
टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट को कट करने के लिए.


11. Ctrl + F = Find
डॉक्यूमेंट में अगर आपको कुछ ढूढना चाहते है तो इस का यूज़ कर सकते है.

12. Ctrl + E = Align Text At Center
टेक्स्ट को पेज के सेण्टर में लाने के लिए.

13. Ctrl + L = Align Left
टेक्स्ट को पेज के में ला सकते है.

14. Ctrl + P = Print Document
डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए.

15. Ctrl + R = Align Right
टेक्स्ट को पेज के राईट में लाने के लिए.

16. Ctrl + Y = Redo Last Action
किसी स्टेप को अगर आप पीछे लेकर फिर से वही स्टेप वाफिस लाना चाहते है तो.

17. Ctrl + Z = Undo Last Action
एक स्टेप पीछे जाने के लिए.

18. Ctrl + K = Insert Hyperlink
अगर आपको किसी टेक्स्ट को वेबसाइट की लिंक देनी है तो इस के का यूज़ कर सकते है.

19. Ctrl + F2 = Print Preview
पेज का प्रिंट प्रीव्यू दिखाइ देगा.

20. F1 = Help Menu
हेल्प चाहते है तो इस की का यूज़ करे.




21. F5 = Go to, Find, Replace
डॉक्यूमेंट में कुछ रिप्लेस करना है किसी पेज पर जाना है.

22. F7 = Spelling and Grammar
डॉक्यूमेंट में जो स्पेलिंग और व्याकरण की गलतिया है वो सुधारने के लिए.

23. F12 = Save As
फाइल को फिर से सेव करने के लिए.

23. Ctrl + J = Justify Text
टेक्स्ट की दोनों लाइन बराबर करने के लिए.

24. Ctrl + Shift + C = Copy Format
किसी भी टेक्स्ट का फॉर्मेट कॉपी करने के लिए.

25. Ctrl + Shift + V = Apply Format Painter
टेक्स्ट का फॉर्मेट पेस्ट करने के लिए.

26. Ctrl + Mouse Wheel = Zoom In and Zoom Out
अगर आप पेज को ज़ूम करना चाहते है तो इस शॉर्टकट यूज़ कर सकते है.

27. Alt + Shift + D = Insert the current date.
जो डेट है वो आप पेज में इन्सर्ट कर सकते है.

28. Alt + Shift + T = Insert the current time.
जो टाइम है वो आप पेज में इन्सर्ट कर सकते है.

In shortcut keys ka use karane ke baad aapka work kum samay me jaldi ho jayega. To aapko ye post kaisi lagi comment me jarur bataye.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: