प्रधानमंत्री मुद्रा योजना - Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है ? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना form कहा मिलेगा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना pdf, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना online जानकारी कहा पता करे.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है ?

Pradhan Mantri Mudra Yojana Me Interest Rate Kya Hai? Loan Ki Kya Procedure Hogi.  इन जैसे कई सवालो के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले है. तो चलिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पूरी जानकारी लेते है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरवात भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को नई दील्ली में की थी.
मुद्रा योजना का मुख्य हेतु छोटे व्यापारी, तथा जो लोग अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते है, उन लोगो के लिए लोन दिया जाता है.

इस योजना के अंतर्गत 50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है. इस योजना की खासियत ए है की इसमें बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाएगा. इसमें नहीं हमे कोई सुरक्षा के तौर पर कुछ रखना है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन कुल 3 प्रकार की श्रेनियो में बाटा गया है. इनको ‘शिशु’, ‘किशोर’, और ‘तरुण’ नाम दिए गए है.

लोन टाइप्स :
शिशु :  50,000/- तक के ऋण हेतु
किशोर :  50,000/- से अधिक तथा  ५ लाख तक के ऋण हेतु
तरुण :  5 लाख से  10 लाख तक के ऋण हेतु

शिशु ऋण उन लोगो के लिए है, जो अपना बिज़नस शुरू करना चाहते है. किशोर ऋण उन लोगो के लिए है, जिनके पास पहले से अपना बिज़नस है. तरुण ऋण उन लोगो जिकना बिज़नस शुरू है और उसको वो बढ़ाना चाहते है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

१. आइडेंटिटी प्रूफ:
आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड, पासपोर्ट
२. रेसिडेंट प्रूफ:
लाइट बिल, फोन बिल, आधार कार्ड, प्रॉपर्टी पेपर
३. कास्ट प्रूफ : जनरल /sc/st/OBC/minorty
४. प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी/एड्रेस ऑफ़ थे बिज़नस इंटरप्राइस : कॉपी ऑफ़ लाइसेंस /रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट जिस बिज़नस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है उसका.
५. एप्लीकेशन करने वाला वक्ती के नाम पर किसी भी बैंक या किसी आर्थिक संस्था लोन नहीं हो.
६. पिचले छे महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
७.आखिरी दो साल का इनकम टैक्स का विवरण
८. अगर आपको लोन चाहिए तो आगे बिज़नस से जुडा सभी विवरण, बिज़नस के लिए क्या क्या संसाधन लेगेगे, कहा से उपलब्ध होंगे, इसका पूरा विवरण देना होगा.
९. लास्ट इयर के बिक्री का विवरण

१०.  Memorandum and articles of association of the company/Partnership Deed of Partners etc- कंपनी के साझेदार के लेख / भागीदारों की साझेदारी आदि का लेख
११. लोंन लेने वाले वक्ती/पार्टनर/डायरेक्टर के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुडी जानकरी कहा मिलेगी:

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मुद्रा की ऑफिसियल साईट पर जाके अधिक जानकारी ले सकते है. साथ ही टोल फ्री नंबर दिए है, उसपर कॉल कर के अपनी सवाल पूछ सकते है.

Website – www.mudra.org.in
Mail – help@mudra.org.in.
National Helpline Numbers For प्रधान मंत्री मुद्रा योजना
S.No   National Toll Free Number:
1         1800 180 1111
2         1800 11 0001

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: