प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क कैसे करे? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कांटेक्ट, मोबाइल नंबर क्या है? अगर आप किसी कारणवश नरेन्द्र मोदी से से संपर्क करना चाहते है, तो आप सही जगह पर आए है. हम आपको इसके बारे में बताएँगे की अपने प्रधानमंत्री से कैसे कांटेक्ट किया जाए.
आप अपनी
बात उन तक पंहुचा सकते है. अगर आपकी कोई शिकायत हो तो आप उनसे संपर्क करके उनको वो
बता सकते है.
हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सोशल
मीडिया का इस्तमाल करते है. और इसीके माध्यम से भी हम उन तक पहुच सकते है.
भारत
में कई एसे युवा है, जो अपनी नहीं कल्पनाए मोदी जी के साथ शेयर करना चाहते है.
उनको अपनी नयी आईडिया बताना चाहते है. तो कई लोगो की बहुत की शिकायते भी होंगी जो
वो मोदी जो को बताना चाहते होंगे.
तो कई
लोग किसी सरकारी योजना पर अपनी राय, सुजाव, फीडबैक उन तक पहुचना है चाहते है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी :
नरेंद्र
मोदी जी का जीवन परिचय जानते है :
इनका
पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है. जन्म 17 सेप्टेम्बर 1950 में हुआ. भारत में
15 प्रधानमंत्री में रूप में
कार्यभार संभाल रहे है.
भारत
के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमन्त्री पद
की शपथ दिलाइ. इससे पूर्व वे गुजरात के 14 वे मुख्यमंत्री रह चुके है.
हर
किसी को लगता है, की हम अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिले. उनके साथ बात
करे. लेकिन सभी के लिए ये संभव नही है. लेकिन हम उन तक अपनी बात जरुर पंहुचा सकते
है.
क्यों
की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते अच्छे से जानते
है.
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी से संपर्क कैसे करे?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो को आप यहाँ से पत्र लिख सकते है.
http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx
पत्र
में आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल जरुर दर्ज करे, ताकि आपको इसके नोटिफिकेशन मिले.
आप यहाँ
अपनी सुजाव, शिकायत भी दर्ज कर सकते है.
सरकारी
योजना & कार्यक्रम के लिए सुजाव, जानकारी:
अगर आप
किसी योजना की जानकारी चाहते है, तो आप https://www.mygov.in जाकर पता कर
सकते है. अपने सुजाव वहां दे सकते है.
मोदी जी से अन्य माध्यम से संपर्क कैसे करे :
नरेन्द्र
मोदी जी निजी वेबसाइट : http://www.narendramodi.in/
फेसबुक
पर भी कांटेक्ट कर सकते है:
ट्विटर
पर :
यह
मोदी जी का निजी ट्विटर अकाउंट है. ट्विटर पर फॉलो कर सकते है, या उनको टैग कर के अपनी बात उन तक पंहुचा सकते है.
और अगर
प्रधानमंत्री मोदी जी से संपर्क करना है, तो ट्विटर पर @PMOIndia टैग कर कर के सुजाव दे सकते
है.
Youtube
:
https://www.youtube.com/user/narendramodi
Google+
https://plus.google.com/+NarendraModi
क्या मोदी जी का पर्सनल नंबर, Whatsapp नंबर मिल सकता है ?
नहीं,
सिक्यूरिटी के लिए मोदी जी का पर्सनल नंबर, नहीं मिल सकता है. और नहीं उनका
whatsapp नंबर हमे मिलेगा.
लेकिन
ऊपर बताए गए माध्यम से हम उन तक अपनी राय पंहुचा सकते है.
0 Comments: