CCC Course Kya Hai, CCC Karne Ke Fayde, ccc course syllabus in hindi. आज हम सीसीसी कोर्स की जानकारी लेने वाले है.
सीसीसी
कोर्स क्या है? कोर्स करने से क्या फायदा होगा, इन जैसे कई सवालो के जवाब हम आपके
लिए लेकर आए है.

CCC Course Details in Hindi:
CCC Means Course
on Computer Concept याने ये जो कोर्स है, वो कंप्यूटर कांसेप्ट है.
आज
इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के बढ़ती हुई मांग को देखकर कंप्यूटर
प्रोफेशनल के जरुरत है. इसलिए इस कोर्स से आईटी फील्ड के लिए स्किल्ड प्रोफेशनल
स्टूडेंट बनाने की कोशिस की जा रही है.
इस
कोर्स का उदेश्य है आम आदमी को कंप्यूटर साक्षर बनाना. इस कोर्स को पूरा करने के
बाद आम आदमी कंप्यूटर इस्तमाल करना सिख जाएगा.
जिससे वो अपने पर्सनल, ऑफिसियल इसका इस्तमाल कर सकेगा. इन्टरनेट का ज्ञान प्राप्त होगा, जिसकी बदोलत ईमेल भेजना, रिसीव करना ये सब सीखने को मिलेगा.
जिससे वो अपने पर्सनल, ऑफिसियल इसका इस्तमाल कर सकेगा. इन्टरनेट का ज्ञान प्राप्त होगा, जिसकी बदोलत ईमेल भेजना, रिसीव करना ये सब सीखने को मिलेगा.
याने
सीसीसी कोर्स को पूरा करने पर बेसिक कंप्यूटर इस्तमाल करना सिख जाएगे.
CCC Course का काल (Duration):
इसका
काल याने इसके लिए जो टाइम दिया गया है वो है 80 घंटो का याने उसमे 25 घंटे थेरी
के लिए 50 घंटे प्रैक्टिकल के लिए और 5 घंटे टुटोरिअल के लिए.
कोर्स कोन कर सकता है? कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन :
NIELIT CCC के लिए 3 तरह के लोग अप्लाई कर सकते है :
1. NIELIT approved Institutes जिन स्टूडेंट को sponcer करती है वो
लोग अप्लाई कर सकते है.
2. जो
स्टूडेंट गवर्नमेंट कॉलेज, स्कूल के है और उनको NIELIT की तरह से Unique Identity number मिला है वो भी
अप्लाई कर सकते है.
3.
डायरेक्ट एप्लीकेशन
कोर्स फीस:
सीसीसी
कोर्स की एक्साम फीस रु.360 है.
CCC Course
Syllabus:
Introduction
to computer
Introduction
to GUI Based rating System
Elements of
Word Processing
Spreadsheets
Computer
communication and Internet
WWW and web
browsers
Communication
and Collaboration
सीसीसी कोर्स करने के फायदे:
सीसीसी
कोर्स करने के बहुत से फायदे है.
1.
कोर्स पूरा करने के बाद इसका सर्टिफिकेट मिलता है.
2.
कोर्स पूरा करने के बाद आपको कंप्यूटर का
बेसिक नॉलेज मिल जाता है.
3. सीसीसी
कोर्स पूरा करने के बाद इन्टरनेट का ज्ञान प्राप्त होता है.
देखा
जाये तो इसके बहुत से फायदे है, जिनका हमें अपने डेली लाइफ में उपयोग होता है.
bahut achi post hai sir aapki.. isse mjhe bahut kuch sikhne ko mila
ReplyDeleteSir ccc ki sabse achhi book konsi hai
ReplyDelete