प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना-Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) in Hindi
How to Check
BPL List of PM Ujjwala Yojana or SECC 2011 List.
![]() |
Img Source:pmujjwalayojana.com |
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को शुरी की गयी थी. इस योजना का
मुख्या उद्देश ये था की गरीब महिलायों को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल सके.
इस
योजना को खास तौर पर महिला को ध्यान में रख कर बनाया गया है. गाव में आज भी कई
महिलाए चूले पर खाना बनाती है. लेकिन उनको एलपीजी गैस देकर उनकी इस समस्या को हल
करने की कोशिस इस योजना के अंतर्गत की गयी है.
प्रधान मंत्री
उज्ज्वला योजना का लक्ष्य :
1.
वायु प्रदुषण को कम करना.
2.
महिला को स्वाथ को सुधारना
योजना
का लाभ उठाने के लिए उस लिस्ट में आपका नाम होना जरुरी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन
में मँगाए जा रहे है. 2011 की जनगणना की गरीब सूचि में उस महिला का नाम होना जरुरी
है, तभी वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
योजना का लाभ किसे मिलेगा :
जो
महिला आवेदन करने वाली है, उनके घर में एक भी एलपीजी कनेक्शन नही होना चाहिए.
आवेदक
के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
महिला
BPL परिवार से होनी चाहिए.
आवेदक
का नाम 2011 की जनगणना की गरीब सूचि में होना चाहिए.
इसके लिए क्या क्या दस्तावेज़/डॉक्यूमेंट लगेंगे :
·
BPL राशन
कार्ड की कॉपी
·
2011 की
जनगणना की SECC लिस्ट में आपके नाम की
कॉपी
·
महिला आवेदक
के नाम पर जो बैंक अकाउंट है उसकी कॉपी (बैंक IFSC कोड के साथ )
·
पासपोर्ट साइज़
फोटो
·
आवेदक 18 साल
से ऊपर महिला हो.
·
आधार कार्ड एव
वोटिंग कार्ड की कॉपी
आवेदन
का फॉर्म पूरा भरने के बाद आपका फॉर्म और जरुरु डॉक्यूमेंट लगाकर एलपीजी गैस
एजेंसी में जमा कर दे.
सरकार
के नए एलपीजी कनेक्शन के लिए रु.1600 देगी.
योजना
की पूरी जानकरी एव फॉर्म आप http://www.pmujjwalayojana.com पर
जाकर ले सकते है. ये Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) की ऑफिसियल
वेबसाइट है.
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना-Pradhan Mantri Ujjwala Yojana पात्रता सूचि ऑनलाइन कैसे चेक करे :
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना-Pradhan Mantri Ujjwala Yojana पात्रता सूचि ऑनलाइन कैसे चेक करे :
अगर
आपको ये पता नहीं है की आपका नाम 2011 की जनगणना की SECC लिस्ट में है या नहीं तो चलिए हम आपको बताते है की ये कैसे
पता करना है.
स्टेप
1: गूगल पर secc 2011 bpl list इस प्रकार सर्च करे.
स्टेप 2: अब वहा पर आपको http://mnregaweb2.nic.in/netnrega/secc_list.aspx वेबसाइट दिखाई देगी उसको ओपन कर ले.
स्टेप 3 :
अब आपको State, District, Tahshil/taluka Gram
panchayat सेलेक्ट करनी है और Submit


पर क्लिक करना होगा. अब आप अपना नाम यहाँ पता कर सकते है.
0 Comments: