पटवारी के
लिए योग्यता 2017, पटवारी
चयन परीक्षा 2017 मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा
पाठ्यक्रम, MP Patwari Recruitment
हेल्लो
रीडर आज हम जानने वाले है की पटवारी क्या होता है? पटवारी बनाने के लिए क्या
योग्यता चाहिए.

MP Patwari Recruitment कब होगी, इन जैसे कई सवालो के जवाब हम आपको इस पोस्ट में
देने जा रहे है. तो चलिए जानते है.
पटवारी क्या है?
पटवारी
को लेखपाल के नाम से भी जाना जाता है. पटवारी वो वक्ती होता है, जो Revenue Department (राजस्व विभाग) का अधिकारी होता है.
लेकिन
इसको अलग अलग जगह पर अलग अलग नामो से जाना जाता है. पटवारी का मुख्या काम होता है,
जमीन का लेखा जोखा रखना. जमीन का नक्षा, जमीन की खरीदारी, बिक्री इन जैसे कार्य एक
पटवारी के होते है.
पटवारी
कैसे बना जाता है, इसको कितना वेतन दिया जाता है. पटवारी बनने के लिए क्या क्या
योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में जानते है.
पटवारी के कार्य :
1. किसान
के जमीन की जो खरीदारी, बिक्री होती है, उसका सारा रिकॉर्ड पटवारी को रखना पड़ता
है.
2.
जमीन का बटवारा इसका रिकॉर्ड रखना पड़ता है.
3. एक
वक्ती के नाम पर की जमीन दुसरे वक्ती के नाम पर हस्तांतर करने का रिकॉर्ड रखना
पड़ता है.
4.
जमीन का झगड़ा हो तो उनको सही नाम निकालरकर उसको सुल्ज़ना.
5.
जमीन का पूरा विवरण देना.
6.बाढ़,
सुखा, इन जैसी नैसर्गिक आप्पति से होने वाले खेती के नुकसान का ब्यौरा करना.
7.
पटवारी आवेदकों को बुढ़ापा, आय प्रमाण पत्र देना का काम करता है.
पटवारी बनने के लिए योग्यता
पटवारी पद राज्य सरकार का एक पद है. इसके लिए क्या
योग्यता चाहिए इसके बारे में जानते है.
पटवारी के लिए आवेदन करने वाला आवेदक किसी भी मान्यता
प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय से 12 वी
पास होना जरुरी है.
आवेदक की आयु 18 से 38 के बीच होनी चाहिए. आवेदक के
पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान (Computer course) होना जरुरी है.
Salary for Patwari – पटवारी के लिए कितना वेतन दिया जाता है?
एक पटवारी के लिए प्रतिमाह Rs.5200-20200 तक वेतन
दिया जाता है.
पटवारी से जुड़े कुछ सवाल और जवाब :
सवाल – पटवारी के लिए उम्मीदवार का चयन किस प्रकार
किया जाता है:
जवाब : पटवारी के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा
के आधार पर किया जाता है.
सवाल – पटवारी बनने के लिए computer का कोण सा course
चाहिए.
जवाब : इसमें कोई भी 1 साल का कंप्यूटर कोर्स या फिर CCC, DCA,
BCA,
B.sc(computer Science) इन जैसे कोर्स, भी शामिल है.
तो पटवारी क्या है? इसके लिए क्या योग्यता चाहिए इसके
बारे में हम ने पुरे विस्तार से बताने की कोशिश की है, फिर भी आपका कोई सवाल हो तो
आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.
0 Comments: