Computer, Laptop का Configuration कैसे Check करे

क्या आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का configuration चेक करना चाहते है, तो फिर इस पोस्ट को जुरुर रीड करे.
हमारे दोस्त, हमसे कंप्यूटर का configuration पुछते है, तब हमे पता नहीं होता की, हमारे कंप्यूटर का configuration कैसे चेक किया जाता है.
तो चलिए आज हम जानते है, की अपने कंप्यूटर की पूरी डिटेल्स जैसे RAM, Hard Disk, Processor इन सब की जानकारी कैसे चेक की जाती है.

कंप्यूटर का Configuration क्या होता है?

configuration का मतलब होता है की हमारे कंप्यूटर में RAM , हार्ड डिस्क, motherboard, प्रोसेसर, ये कौन है, और इसकी साइज़ कितनी है, जैसे की कई कंप्यूटर में १ GB RAM होती है तो कई में 2 GB. कंप्यूटर, लैपटॉप किस कम्पनी का है etc.
कई बार एसा हो जाता है की हम पुराना याने सेकंड हैण्ड कंप्यूटर, लैपटॉप खरीदने जाते है तब हमे उसका configuration जरुर चेक करना पड़ता है.
मै आपको pc configuration चेक करने के ३ तरीके बताने जा रहा हु आपको जो easy लगे आपको उसके जरिये configuration चेक करे.

Way १:

स्टार्ट मेनू पे क्लिक करे -> All Programs -> Accessories -> System Tools -> System Information इस path को आपको फॉलो करना है.


or
Start Button पे क्लिक करे और search बॉक्स में msconfig.exe टाइप करके इंटर करे.
आपको अपने कंप्यूटर का configuration मिल जायेगा जिसमे आपको निचे की तरह इनफार्मेशन देखने को मिलेगी. 
System config

मेरे लैपटॉप का configuration मैंने निचे दिया है.
Os Manufacturer: Microsoft corporation ऑपरेटिंग सिस्टम किस कंपनी की है.
System Name: ME अपने कंप्यूटर का name
System Manufacturer: DELL कंप्यूटर, लैपटॉप किस कम्पनी का है.
System Model: Inspiron 3521 मॉडल कौन सा है.
Processor: Intel®Core ™ i3-3217 U प्रोसेसर कौन सा है.
User Name: HindiMeEarn यूजर name क्या है.
Installed Physical Memory (RAM): 2 GB RAM कितनी है.
तो कुछ इस तरह की जानकरी हमे देखने को मिलेगी.

Way 2:

Start बटन पे क्लिक करे -> Computer पे right क्लिक करे -> अब निचे Properties पे क्लिक करे.
Laptop Configuration

हमे यहाँ से भी वही इनफार्मेशन देखने को मिलेगी जो हमने ऊपर देखि है आप निचे इमेज में भी देख सकते है.

Way ३:

अगर आपके कंप्यूटर में Direct X name का सॉफ्टवेर इनस्टॉल है तो आप उसकी मदद से भी सिस्टम configuration चेक कर सकते है.



उसके लिए अपने कीबोर्ड से Win + R दबाए फिर run box में dxdiag टाइप करे और इंटर कर दे.
2 सेकंद तक वेट करे. आपके समाने pc का configuration आपको दिखाई देगा.
तो इस तरह आप किसी भी एक तरीके से अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का configuration देख सकते है.
अगर आपको कंप्यूटर के motherboard के बारे में जानना है तो आपको उसके लिए इन्टरनेट से दुसरे सॉफ्टवेर डाउनलोड करने पड़ेगे.
आपको इन्टरनेट पर CPU-Z इस name का सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है जिसकी मदद से हम अपने कंप्यूटर के motherboard के बारे में सभी जानकारी देख सकते है.

अगर कही पर कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमे कमेंट में बता सकते है.
हमारे latest update अपने ईमेल बॉक्स में पाने के लिए सब्सक्राइब करना  न भूले.
और साथ में हमारा facebook page भी like करना न भूले.

Computer से जुड़े और भी आर्टिकल आप यहाँ से पढ़ सकते है:




Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: