Difference Between 32 Bit & 64 Bit Operating System Hindi Me

इस पोस्ट में ये जानते है की ३२ बिट और ६४ बिट की ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या फर्क होता है.

32 Bit aur 64 Bit Operating System Kya Hoti Hai

जब हम न्यू कंप्यूटर, लैपटॉप खरीदने जाते है तो हमे कंप्यूटर के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है इसलिए  कौन सी configuration वाला कंप्यूटर ले हम इसकी चिन्ता में डूब जाते है.
तो इस पोस्ट में मै आपको ये बताऊंगा की ३२ बिट और ६४ बिट की ऑपरेटिंग सिस्टम में बेसिक क्या difference होता है ताकि आपको भी पता लग जाये की कौन सी ऑपरेटिंग सिस्टम हमे use करनी है.

३२ Bit & ६४ Bit Processor :

कंप्यूटर में मेन दो प्रकार के प्रोसेसर होते है, १ होता है ३२ बिट का तो वही दूसरा होता है ६४ बिट का. इसका पूरी सिस्टम performance पर असर पडता है, और हमारी ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही depend होता है की हम किस तरह के सॉफ्टवेर रन कर सकते है.
Intel और AMD ये प्रोसेसर बनाने वाली सबसे पोपुलर कम्पनी है.

३२ Bit Processor :
३२ बिट प्रोसेसर में एक साथ ३२ बिट के डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है, receive कर सकते है.
३२ बिट प्रोसेसर में हम सिर्फ ३२ बिट की ऑपरेटिंग सिस्टम रन कर सकते है. और ३२ बिट supported सॉफ्टवेर ही हम इसपर रन कर सकते है.
अगर हमारा प्रोसेसर ३२ बिट है तो हम उसपर ६४ बिट प्रोसेसर वाली ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं इनस्टॉल कर सकते.

६४ Bit Processor :
६४ बिट प्रोसेसर में हम एक साथ (at a time)६४ बिट डाटा को ट्रान्सफर, रिसीव कर सकते है.
६४ बिट प्रोसेसर में हम ३२ बिट और ६४ बिट दोनों तरह की ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते है.
windows की सभी ऑपरेटिंग सिस्टम windows Xp, windows ७, windows ८ और windows 10 इन सभी के ३२ बिट और ६४ बिट वर्शन available है.

Difference Between ३२ Bit and ६४ bit Processor :


१. सबसे बड़ा और important difference ये है की इसकी calculation और processing speed.



६४ बिट प्रोसेसर डाटा को  fast प्रोसेस करता है, as compared with ३२ बिट.
याने अगर हमे कोई कैलकुलेशन ३२ बिट pc में करने के लिए 2 nano सेकंद का टाइम लगता है तो वही कैलकुलेशन ६४ बिट pc में १ nano सेकंद में पूरा हो जाता है.
हमारे पुरे कंप्यूटर का performance भी इसी पर निर्भर होता है.

2.  दुसरा मोस्ट important difference RAM के बारे में है. ३२ बिट प्रोसेसर maximum ३-४ GB तक ही RAM को सपोर्ट करता है.
तो वही दूसरी और ६४ बिट प्रोसेसर ४ gb तक RAM को सपोर्ट करता है.

३. ३२ बिट प्रोसेसर हम घर, office, या फिर पर्सनल use के लिए इस्तमाल कर सकते है. तो वही ६४ बिट प्रोसेसर वाले प्रोसेसर विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के लिए इस्तमाल कर सकते है.

४. अगर आपने ३२ बिट ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर ली है तो आप सिर्फ ३२ बिट वालें ही सॉफ्टवेर उसपर रन कर सकते है. तो वही ६४ बिट वाली ऑपरेटिंग सिस्टम पर ६४ बिट वाले सॉफ्टवेर ही रन कर सकते है.

हम ३२ बिट वाले सॉफ्टवेर ६४ बिट वाली ऑपरेटिंग सिस्टम में रन नहीं कर सकते.
मुझे उम्मीद है की अब आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के difference के बारे पता लग गया होगा.
अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में बता सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: