किसकी खोज किसने की जनरल नॉलेज


किस चीज़ की खोज किसने की ये जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को गौर से read करे. इस तरह के क्वेश्चन हमे किसी भी competitive exam में भी पूछे जाते है. और हमे भी कुतूहल होता है, की इस चीज़ को किसने धुध निकला होगा.

Kiski khoj kisne aur kab ki

तो चलिए जानते है, की किसने किस चीज़ का अविष्कार किया और कब?

Who Invented, What & When:

1. Airplane एयरप्लेन:
एयरप्लेन की खोज Orville Wright और Wilbur Wright इन दो राईट बंधूवो ने १९०३ अमेरिका में की थी.

2. Cement सीमेंट
घर बनाने के लिए जो सीमेंट का उपयोग किया जाता है, उसकी खोज 1824 में Joseph Aspdin ने England में की थी.

3. Electric Lamp/ Bulb बल्ब:
बल्ब का अविष्कार Thomas Alva Edison (U.S.) १८७९ में किया था. जब की उसका फर्स्ट प्रैक्टिकल demonstration Menlo Park, New Jersey में दिया गया था.



4.
Fountain Pen पेन:
पेन की खोज रोमानिया देश में Petrache Poenaru की थी.

5. Laws of Gravitation and Motion गुरुत्वाकर्षण के नियम:
गुरुत्वाकर्षण की खोज 1687 में Isaac Newton (England) में की थी. हम जिसे आज भी use करते है, और हमारे फिजिक्स में इसे newtons law से भी जाना जाता है.

6. Microscope सुक्ष्मदर्शी
1590 में Zacharis Janssen नामक scientist ने Netherlands में माइक्रोस्कोप की खोज की थी.

7. Paper पेपर :
जो पेपर हम बुक में, नोटबुक में इस्तमाल करते है उसकी खोज चीन में हुई थी.

8. Piano पियानो:
पियानो का इन्वेंशन Bartolomeo Cristofori ने १७०९ में Italy में किया था.

9. Proton प्रोटोन:
प्रोटोन का इन्वेंशन Ernest Rutherford (British-New Zealand) ने किया था.



10.
Telephone टेलीफोन:
टेलीफोन की खोज Alexander Graham Bell ने १८७६ में की थी. और पहला फ़ोन का एक्सचेंज Boston, Massachusetts में हुआ था.

११. Vitamin A विटामिन
विटामिन A की खोज Elmer V. McCollum और M. Davis (USA) ने 1913 में की थी.

१२. Vitamin B विटामिन B 
विटामिन B की खोज Elmer V. McCollum (USA) 1916 में की थी.

१३.Vitamin C विटामिन C
विटामिन C की खोज Albert Szent-Gyorgyi और Charles Glen King इन दोनों ने 1920 में की थी.

१४.Vitamin D विटामिन D
विटामिन D की खोज Sir Edward Mellanby (USA) 1920 में की थी.

15.
Whatsapp व्हाट्सअप्प
जिसका हम डेली use करते है, उस व्हाट्सप्प को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने बनाया था.


१६. Computer संगणक :
Computer की खोज Charles Babbage ने की थी. उनको father of computer भी कहा जाता है.

17. facebook फेसबुक :
 आज हर कोई फेसबुक का use करता है, उसी फेसबुक को मार्क ज़ुकेरबेर्ग ने २००४ में शुरू किया था. मार्क ज़ुकेरबर्ग तब हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे.


१८. Google गूगल:
google सर्च इंजन को larry page और sergey brin इन दोनों ने 4 सितम्बर १९९८ को इन्वेंट किया था. larry page और sergey brin तब Ph.D के विद्याथी थे.

१९. Yahoo याहू:
Jerry Yang और David Filo इन दोनों ने January 1994 में याहू को शुरू किया था. ये के मल्टीनेशनल आईटी कंपनी और साथ में सर्च इंजन भी है.
२०. Television टीवी :
 टेलीविज़न की खोज Philo Farnsworth और Charles Francis Jenkins ने की थी.

२१. Indian Flag इंडियन फ्लैग
भारत के फ्लैग को Pingali Venkayya ने डिजाईन किया था.


अगर आपके मन में कोई और विचार आ रहा हो की इस चीज़ की खोज किसने की होगी आप हमे कमेंट में जरुर बताए वो हम हमारी पोस्ट में जरुर अपडेट करेंगे और चाहे तो आप हमारा  फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करके वहां पे भी आपके सुजाव दे सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. Physics , chemistry ki khoj kisne ki

    ReplyDelete
  2. ABCD KI KHOJ KISANE KI THI

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Ajeet,
      ABCD की खोज किसने की : original alphabet मिस्र में या उसके पास रहने वाले सेमेटिक लोगों द्वारा विकसित किया गया था

      Delete