Bank Manager Ko Application


आज हम बात करेंगे की बैंक मैनेजर को किसी विषय पर एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है. Bank Manager ko Application In Hindi.

Bank Manager Ko Application


बहुत से लोगो के साथ प्रॉब्लम हो जाती है, की उनका, Passbook खो जाता है, ख़राब हो जाता है, या किसी को नया Cheque Book चाहिए होता है. तो किसी को नया Saving Account ओपन करना होता है.
या फिर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करना हो या बदलना हो इन सभी चीजों के लिए हमे bank manager को एप्लीकेशन देना पड़ता है.



लेकिन बहुत से लोग है, जिनको एप्लीकेशन में क्या लिखते है, या एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है, या पता नहीं है, तो ये पोस्ट खास उन लोगो के लिए है, तो चलिए जानते है, की बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन कैसे किया जाता है.

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन:

1. सबसे ऊपर राईट साइड में बैंक का नाम और पूरा पता लिखे:
The Bank Manager,
State bank of India, ---------
-------------------------------
जो खुली लाइन दी है उसमे बैंक की branch का पूरा पता लिखना है.

2.आपको किस विषय में मैनेजर को एप्लीकेशन करना चाहते है, वो सब्जेक्ट चुने जैसे निचे उदाहरण के तौर पे दिया है.
आप किस भाषा में एप्लीकेशन लिखना चाहते है, वो लिख सकते है, याने इंग्लिश या हिंदी में.

Example:
Subject: Opening Saving Account
Subject: सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु
Subject: Updating Mobile Number
Subject: मोबाइल नंबर अपडेट करने हेतु
Subject: Issue Of New Cheque Book
Subject: नए चेक बुक के लिए आवेदन
Subject: Application For Education Loan
Subject: एजुकेशन लोन के लिए आवेदन
Subject: Closing Saving Account
Subject: सेविंग अकाउंट बंद करने हेतु

इस तरह आपको जिस विषय में एप्लीकेशन करना है, वो सब्जेक्ट में लिखना होता है.

3. अब निचे हमे salutation लिखना होता है, याने dear sir, respected sir.

4. अब निचे 4-5 लाइन में हमारा जो सब्जेक्ट है, उसके हिसाब से हमारा जो भी विवरण है, उसको लिख ले.
मैंने निचे मोबाइल अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन का example दिया है, वो आप चेक कर सकते है.
Date: 9-10-2016
बैंक मैनेजर ,
State bank of India
श्याम नगर , पुणे

सब्जेक्ट: मोबाइल नंबर अपडेट करने हुते आवेदन

महोदय ,

मेरा नाम .........है. मेरा आपकी बैंक sbi श्याम नगर, पुणे इस शाखा में  सेविंग अकाउंट है. जिसका अकाउंट नंबर .........है. और उसकी के साथ मेरा .....................ये मोबाइल नंबर registered है. लेकिन मैंने हाल ही में मेरा नंबर चेंज कर दिया है. इसलिए मुझे मेरा पुराना मोबाइल नंबर...................जो अकाउंट नंबर.....................इसके साथ registered है, उसको अपडेट करके नया मोबाइल नंबर......................इससे बदलना है.

धन्यवाद !

नाम :.................................
अकाउंट नंबर:........................
पुराना मोबाइल नंबर:.........................
नया मोबाइल नंबर:............................
पता................................................
तो इस तरह हम किसी भी विषय पे बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते है. सिर्फ लिखते वक़्त ये ध्यान में रखे की सब्जेक्ट को क्लियर मेंशन करे. और निचे लिखते समय सीधा अपना विषय लिखे फिजूल की कुछ भी जानकारी न लिखे.

ये भी पढ़े:






Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

8 comments:

  1. सर मै मोबाईल इंटरनेट से ट्राजेकश्यन करते समय गलति से दुसरे के अकाउंट मे ट्राजेकश्यन हुआ है. बँक वाले कहते है आवेदन करो. सर आप मुझे बताओ आवेदन कैसे करे

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ विजय जी,
      फॉर्मेट आपको ऊपर के जैसा ही रखना है, लेकिन निचे पैराग्राफ में आपको पूरी डिटेल्स देनी होगी, जैसे transaction, कब किया आगे वाले वक्ती की पूरी डिटेल्स बताए, जैसे उसका अकाउंट नंबर आदि. आप अपनी भाषा में भी एप्लीकेशन लिख सकते है.

      Delete
  2. hello sir मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करें online द्वारा

    ReplyDelete
  3. New passbook aavedan karne ke liye kya karna hoga??

    ReplyDelete
  4. Sir icom payment transaction filled hone ke bad Rupee nhi mile uske liye kya application hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Format same rahega sirf aapko kuch information apne hisab se change karana padega.

      Delete