Learn Linux Operating System in Hindi, Linux Kya Hai. Feature of Linux. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है.
History of Linux:
Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है? ऑपरेटिंग
सिस्टम जिस प्रकार दूसरी ऑपरेटिंग सिस्टम है, जैसे विंडोज, एंड्राइड आदि. Operating
system का काम होता है, कंप्यूटर के रिसोर्स, मेमोरी, हार्डवेयर को
मैनेज करना.
Linux ऑपरेटिंग सिस्टम ओपन सोर्स (Open Source) याने फ्री
है, इसके लिए हमे पैसे देने की जरुरत नहीं है. इसका कोड सभी के लिए इन्टरनेट पर
मौजूद है.
Linux का निर्माण 1991 में लायनस टोरवाल्ड ने किया जब वो
computer science के स्टूडेंट थे.
लायनस
टोरवाल्ड ने unix ऑपरेटिंग सिस्टम से प्रेरित होकर अपनी खुद की ऑपरेटिंग सिस्टम
बना दी. जीसको नाम दिया गया linux. इसका कोड इन्टरनेट पर रख दिया गया, ताकि हर कोई
इसको एक्सेस कर सके. इसमें सुधार एव बदलाव कर सके.
Linux Features – लिनक्स की विशेषताए:
1.
सबसे पहली बाद लिनक्स का kernal इस्तमाल कर हम अपनी खुद की custom operating
system बना सकते है.
2.
linux सबसे पोपुलर और सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला कर्नल है.
3.
लिनक्स कर्नल Debian, Knoppix, Ubuntu & Fedora का Backbone है.
4.
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ये paid नहीं है. ये हमे फ्री में मिलती है.
5. अभी
इन्टरनेट पर कइ प्रोग्राम है, जो फ्री में मौजूद है, जिनका इस्तमाल हमे linux में
करते है.
6. अगर
हम अपने कंप्यूटर में linux इनस्टॉल कर है. तो हमे antivirus की जरुरत नहीं पड़ेगी.
linux हाइली सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम है.
7.
Linux Multi User Operating System है, जिस पर एक साथ कई यूजर काम कर सकते है.
8.
linux में apache नाम का एक प्रोग्राम होता है. जिसका प्रयोग वेब developement में
होता है.
linux
ऑपरेटिंग सिस्टम ओपन सोर्स होने के कारण बहुत ही पोपुलर है.
0 Comments: