Computer,
Laptop में Software कैसे Install किया जाता इसके बारे में हम आज बात करेंगे. Software Download करने के बाद उसको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल किया जाता
है, ये कई नए यूजर को पता नहीं होता है.

आज हम
सबके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है और उसमे हमे डेली लाइफ में इस्तमाल होने वाले
कुछ जरुरी software की जरुरत पड़ती है.
Software कहा से डाउनलोड करे :
आप को
जो भी सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी आप उसको गूगल पर search करे और उसको download कर
ले.
software
जो होता है, उसका extention .exe याने executable फाइल होती है.
या कई
साईट पे सॉफ्टवेयर जो होता है वो zip, rar फाइल में होता है. उस software को हमे
extract करना पड़ेगा उसके लिए हमे win rar का इस्तमाल कर सकते है.
Computer, Laptop में Software कैसे Install करे
पहले आपको
जो सॉफ्टवेयर चाहिए उसको डाउनलोड कर ले.
स्टेप
1:
उस
सॉफ्टवेयर पर डबल क्लिक करे. हम यहाँ पर Mozilla Firefox ब्राउज़र इनस्टॉल कर रहे
है.
स्टेप
2:
उसके
बाद next पर क्लिक करे.


कई
software को इनस्टॉल करते समय हमे उनकी terms and condition को accept करना पड़ता
है. अगर आपको कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करते समय terms and condition पूछे तो उस को
accept कर के फिर नेक्स्ट करे.
स्टेप
3:
फिर एक
बार नेक्स्ट करे.
स्टेप
4:
फिर उस
software का path हमे शो होगा अगर आप उसको चेंज करना चाहते है तो कर सकते है नहीं
तो नेक्स्ट कर दे.
स्टेप
5:
फिर
आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने लगेगा थोड़े टाइम के बाद आपक सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर
में इनस्टॉल हो जायेगा. जिसका एक शोर्ट कट आपके desktop पर दिखाई देगा.


कंप्यूटर software कहा से डाउनलोड करे :
कई
लोगो को ये पता नहीं है की हमे जो सॉफ्टवेयर चाहिए होते है उनको कहा से डाउनलोड
करना है.
उसका
सिंपल तरीका है, आपको जो भी software चाहिए उसको गूगल पर सर्च कर के डाउनलोड कर
ले.
या फिर
निचे दी गयी साईट से डाउनलोड कर ले.
1.
filehippo.com
2.
softpedia
3.Bothersoft
4.softonic
अब आप
समज गए होंगे की कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल किया जाता है.
Bahut Badiya Post Share Ki Hai
ReplyDeletewww.hindimeseva.com