Computer, Laptop में Software कैसे Install करे

Computer, Laptop में Software कैसे Install किया जाता इसके बारे में हम आज बात करेंगे. Software Download करने के बाद उसको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल किया जाता है, ये कई नए यूजर को पता नहीं होता है.

Computer Me Software Kaise Install Kare

आज हम सबके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है और उसमे हमे डेली लाइफ में इस्तमाल होने वाले कुछ जरुरी software की जरुरत पड़ती है.

Software कहा से डाउनलोड करे :

आप को जो भी सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी आप उसको गूगल पर search करे और उसको download कर ले.

software जो होता है, उसका extention .exe याने executable फाइल होती है.
या कई साईट पे सॉफ्टवेयर जो होता है वो zip, rar फाइल में होता है. उस software को हमे extract करना पड़ेगा उसके लिए हमे win rar का इस्तमाल कर सकते है.

Computer, Laptop में Software कैसे Install करे

पहले आपको जो सॉफ्टवेयर चाहिए उसको डाउनलोड कर ले.

स्टेप 1:
उस सॉफ्टवेयर पर डबल क्लिक करे. हम यहाँ पर Mozilla Firefox ब्राउज़र इनस्टॉल कर रहे है.

स्टेप 2:
उसके बाद next पर क्लिक करे.


Next


कई software को इनस्टॉल करते समय हमे उनकी terms and condition को accept करना पड़ता है. अगर आपको कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करते समय terms and condition पूछे तो उस को accept कर के फिर नेक्स्ट करे.

स्टेप 3:
फिर एक बार नेक्स्ट करे.

स्टेप 4:
फिर उस software का path हमे शो होगा अगर आप उसको चेंज करना चाहते है तो कर सकते है नहीं तो नेक्स्ट कर दे.

स्टेप 5:
फिर आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने लगेगा थोड़े टाइम के बाद आपक सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जायेगा. जिसका एक शोर्ट कट आपके desktop पर दिखाई देगा.
Process



कंप्यूटर software कहा से डाउनलोड करे :

कई लोगो को ये पता नहीं है की हमे जो सॉफ्टवेयर चाहिए होते है उनको कहा से डाउनलोड करना है.
उसका सिंपल तरीका है, आपको जो भी software चाहिए उसको गूगल पर सर्च कर के डाउनलोड कर ले.
या फिर निचे दी गयी साईट से डाउनलोड कर ले.

1. filehippo.com
2. softpedia
3.Bothersoft
4.softonic

अब आप समज गए होंगे की कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल किया जाता है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: