Android Mobile
Ko TV Se Kaise Connect Kare, अपने Android mobile को TV से कैसे कनेक्ट करे.
आज हम
सभी के पास स्मार्ट फ़ोन मौजूद है. अपने स्मार्ट फ़ोन में हम games खेलते है, movies देखते है.
लेकिन
कई लोगो को मोबाइल की इस छोटी से स्क्रीन में मूवी देखने में, गेम खेलने में मज़ा
नहीं आता है. तो इसके लिए एक सिंपल solution है.
की हम
अपने एंड्राइड मोबाइल को अपने घर में जो टीवी होती है उसको कनेक्ट कर सकते है और
अपने जो मूवीज, गेम्स है उसको अपनी टीवी पर बिग स्क्रीन में खेल सकते है, देख सकते
है.
लेकिन
आपको पहले ये समज़ना जरूरी है की अपने मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट किया जाता है.
मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करे
मोबाइल
को टीवी से कनेक्ट करने से पहले आपको इन कुछ चीजों की जरुरत होगी.
1.सबसे
पहले आपके पास LED टीवी जिसमे HDMI पोर्ट होना जरूरी है.
2.
आपके मोबाइल HDMI आउटपुट सपोर्टेड होना जरूरी है.
3. Market से आपको Micro HDMI केबल आपको
खरीदना होगा.
माइक्रो
HDMI एक केबल होता है जिसका एक सिरा हमारे मोबाइल को कनेक्ट करना पड़ता है और दूसरा
वाला टीवी में जहा पर HDMI का पोर्ट दिया गया है.
मोबाइल
को कनेक्ट करने के लिए निचे दी गयी स्टेप फ़ॉलो करे :
स्टेप
1:
Micro HDMI केबल को अपने मोबाइल से जोड़ ले.
स्टेप
2:
अब
HDMI केबल के दुसरे सिरे को अपने LED टीवी के पीछे जो HDMI पोर्ट होता है उसको
कनेक्ट करे.
स्टेप
3:
टीवी
रिमोट से टीवी पर HDMI इनपुट सेलेक्ट करे.
स्टेप 4:
अब
आपके मोबाइल से आपको जो भी game खेलनी है या मूवी देखनी है उसको मोबाइल से स्टार्ट
करे.
तो इस
तरह हम अपने को टीवी से कनेक्ट कर सकते है.
इसके
बारे में आपको कोई दिक्कत आए तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.
Mera mi not 3 mobil hai wo tv se canect nahi ho para HDMI cebalse to kese kare.?
ReplyDelete@Azhar,
DeleteMobile ko connect karane ke bad TV remote se HDMI input select karna hoga.
Sir pata kaise chalega ki mera mobile HDMI supporter hai
ReplyDelete@Sandeep,
DeleteAap apne mobile ka configuration check kare online ya phir aapki jo mobile receipt hai uspar hota hai.
sir mere pass normal tv hai kya usme connect nahi hoga .
ReplyDelete@Faisal,
DeleteNahi normal tv ko nahi kar sakate.
@Rajuram,
ReplyDeleteVGA port ka use PC or laptop connect karane ke liye hota hai.
Mere mobile me hdmi port nahi hai to mai "HDMI TO AV CONVERTER " ko hdmi to otg cable se connect kar sakta hu kya?
ReplyDelete@Amit,
DeleteJi try karke dekh sakate hai.
sir normal tv me kaise chalaye plz sir rplay jaror karna
ReplyDelete@Normal tv me nahi hoga
Delete