Mobile को fast charge करने के लिए top 5 android apps है, जिनसे हमारे मोबाइल की battery Super-fast charge हो जाएगी.

आज कल
सभी स्मार्टफोन की problem है, battery backup. एक तो स्मार्ट फ़ोन बैटरी बैकअप
देते नहीं है, और जो देते है, वो charge होने में काफी समय लेते है. मोबाइल को फुल
चार्ज करने के लिए हमे 3-4 घंटे लगते है, लेकिन हम सब के पास इतना समय नहीं होता
है की मोबाइल को इतनी देर तक चार्ज कर सके. इसलिए आज हम आपको कुछ एसे apps के बारे
में बताने वाले जिससे आपके मोबाइल की battery fast charge हो जाएगी.
इन apps
की खासियत ये है की ये हमे गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाते है. Mobile root
करने की कोई जरुरत नहीं है.
Apps से fast charging कैसे होगी:
आपके
मन में ये सवाल तो जरुर आएगा की आखिर इन apps में एसा क्या है जिससे मोबाइल fast
charge होता है. तो मै आपको बता देता हु की ये app चार्जिंग के वक़्त हमारे मोबाइल
की जितनी भी background process है उनको close कर देते है. साथ ही मोबाइल का
ब्लूटूथ, wifi, GPS, इन सभी को वो apps क्लोज कर देते है. जिससे हमारा मोबाइल 5x
से फ़ास्ट चार्ज होता है.
Top 5 Super-Fast Charging Android
Apps of 2017
1. Fast charging:
Google play
store rating 4 है. ये अप्प हमारे फ़ोन को 20% - 40% फ़ास्ट चार्ज
करता है. जब हम अपने मोबाइल को चार्जर कनेक्ट करते है तो ये अप्प आटोमेटिक शुरू हो
जाता है. फर्स्ट टाइम अप्प को इनस्टॉल करने के बाद fast charge mode को activate
करना है.
Download Link
2. Fast
charging pro:
दूसरा
बेहतर अप्प है, जो मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है. मोबाइल को चार्ज
कनेक्ट करते ही अप्प अपना काम शुरू कर देता है. फ्री ऑफ़ कास्ट गूगल प्ले स्टोर से
हम इसको डाउनलोड कर सकते है.
पहली
बार एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद अप्प शुरू करे मोबाइल से चार्ज कनेक्ट करे और
start पर क्लिक कर दे.
3. Super-Fast
Charging Pro:
ये
फ़ास्ट चार्ज ही नहीं करता है बल्कि मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढाता है. Battery’s की basic information जैसे Temperature,
Technology, Voltage, Health, Plugged इन सभी की जानकारी ये अप्प
हमे दिखाता है.
सभी
मोबाइल को ये अप्प सपोर्ट करता है. एक बार आप जरुर इसको try कर के देखे.
Download Link
4. Super-Fast Charge 5X:
Google play
store पर रेटिंग 4.2 है याने काफी अच्छा और पोपुलर अप्प है. इस अप्प
को भी हम प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
Download Link
5. Dr.
Battery – Fast charger:
डॉ.बैटरी
एक फ्री अप्प है , जो हमारे मोबाइल को 30% फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है. साथ
में ये मोबाइल की बैटरी लाइफ को 50% बढाता है.
Download Link
तो ऊपर
दिए हुए टॉप 5 apps में से कोई भी अप्प आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है, और
अपने मोबाइल को fast चार्ज कर सकते है.
0 Comments: