लैपटॉप कैसे चलाए-Laptop Kaise Chalaye



लैपटॉप कैसे चलाया जाता है. Laptop chalana sikhe, laptop ki Jankari. आज हम लैपटॉप के बारे में जानकारी लेने वाले है.

Laptop Kaise Chalaye

आज इन्टरनेट का इस्तमाल बहुत बढ़ गया है. और सभी काम कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर ही हो रहे है.
अगर आप नया लैपटॉप लेते है, तो नए यूजर को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. तो इसलिए आज लैपटॉप की बेसिक जानकारी और उसको चलाया कैसे जाता है, इसके बारे में जानेगे.

लैपटॉप चलाने के लिए कोन से सॉफ्टवेयर जरुरी है :

लैपटॉप ख़रीदने के बाद सबसे पहले ये देखे की उसमे कोनसी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है. ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे लैपटॉप की जान होती है. ऑपरेटिंग सिस्टम के बजाय हमारा कोई भी काम नहीं होता है.
तो चेक करे की हमारे लैपटॉप में कोन सी ऑपरेटिंग सिस्टम है.

लैपटॉप शुरू कैसे करे:
लैपटॉप को स्टार्ट करने के लिए लैपटॉप के कीबोर्ड पर के स्टार्ट का बटन होता है. जिसे 2-3 सेकंड प्रेस करने पर हमारा लैपटॉप स्टार्ट हो जाता है.


लैपटॉप शटडाउन कैसे करे :
हमारे काम पुरे होने के बाद लैपटॉप को ठीक प्रॉपर वे से बंद करना जरुरी है. कई लोग डायरेक्ट लैपटॉप को ऑफ कर देते है, लेकिन इसकी वजह से ऑपरेटिंग सिस्टम की फाइल ख़राब हो सकती है. इसलिए इसको प्रॉपर तरीके से बंद करे. उसके लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करे. फिर शटडाउन पर क्लिक कर के बंद करे.
या फिर डायरेक्ट ATL + F4 की से भी शटडाउन कर सकते है.

लैपटॉप में कोई भी एक्सटर्नल डिवाइस जैसे मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव लगाते समय ले खबरदारी :

अगर आपके लैपटॉप में एंटीवायरस नहीं है. तो पहले लैपटॉप में एंटीवायरस इनस्टॉल कर ले.
अगर एंटीवायरस नहीं है तो कोई भी एक्सटर्नल डिवाइस जैसे पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड मत लगाए, क्यों की इसकी वजह से हमारे लैपटॉप में इससे वायरस आ सकता है.

जरुरी ड्राइवर्स इनस्टॉल करे:
किसी भी एक्सटर्नल डिवाइस, कुछ सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने के कुछ जरुरी ड्राईवर की जरुरत होती है. ये जरुरी ड्राइवर्स इनस्टॉल कर ले.
Audio drivers, video drivers, graphics drivers, USB drivers etc.



लैपटॉप की बैटरी चार्ज करते वक़्त ध्यान दे :
हम सब जानते की लैपटॉप के लिए बैटरी होती है. जब हम बैटरी को चार्ज करते है, तो जब लैपटॉप की बैटरी फुल हो जाए तो चार्जर को unplug कर दे.
चार्जिंग पूरी होने के बाद चार्जिंग कंटिन्यू न रखे इससे बैटरी ख़राब हो सकती है.

कण्ट्रोल पैनल से कर सकते है सभी सेटिंग :
लैपटॉप की जितनी भी सेटिंग होती है, सॉफ्टवेयर की सेटिंग होती  है. वो हमे कण्ट्रोल पैनल से करनी होती है.

इन्टरनेट चलाने के लिए ब्राउज़र :
लैपटॉप पर इन्टरनेट ब्राउज करने के लिए हमे ब्राउज़र की जरुरत होती है. पहले से इन्टरनेट एक्स्प्लोरर इनस्टॉल होता है.
लेकिन गूगल क्रोम सबसे बेस्ट ब्राउज़र है उसको इनस्टॉल कर ले.

और भी बहुत सी चीज़े होती है, जैसे हमारे वर्क के इम्पोर्टेन्ट सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना जैसे ms office, मीडिया प्लेयर, पीडीऍफ़ रीडर.



Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

9 comments:

  1. Sir kya laptop i7 or i5 rahe to hi sahi hota hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @i7 behat hi accha aur latest processor hai, wo accha rahega.

      Delete
  2. Sir mujhe naya laptop lena hai konsa le lu.

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Aapko kis chiz ke liye laptop ki jarurat hai wo bataye.

      Delete
    2. I3laptop sahi hota hai

      Delete
  3. Sir 25000 ke ander Koi laptop bataye Mujhe Blogging ke liye lena hai

    ReplyDelete