Windows Ki ISO File Kaise Banaye


How to create windows Iso File, windows operating system ki iso file kaise banayi jati hai. हेल्लो, दोस्तों आज हम बात करने वाले है, विंडोज की iso फाइल बनाने के बारे में.

Iso file kaise banaye

उससे पहले हमे जानना जरुरी है की iso फाइल क्या होती है. इससे पहले हम ने देखा था की windows का bootable pen drive कैसे बनाया जाता है.

ISO File क्या होती है?

इससे पहले हमे ये जानना जरुरी है की iso फाइल क्या होती है. अगर आप कंप्यूटर, लैपटॉप का इस्तमाल करते है, तो आपको ये जानना जरुरी है की iso फाइल क्या होती है, इसका इस्तमाल क्यों किया जाता है.
. iso एक फाइल extension है. ये एक इमेज फाइल होती है. इसमें CD, dvd या फिर दुसरे डिस्क के कंटेंट को हम डाल सके है.


iso image को हम फाइल का पूरा backup कह सकते है. किसी भी फाइल को copy बनाकर उसको कॉम्प्रेस कर के iso फाइल में कन्वर्ट का सकते है.

iso फाइल की हेल्प से हम डाटा को easily distribute या internet share पर शेयर कर सकते है.
आप तौर पर कंप्यूटर को फॉर्मेट करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की iso फाइल बनायीं जाती है. तो चलिए देखते है की iso फाइल कैसे बनायीं जाती है.

       ·        Windows ki Bootable CD/DVD Kaise Banaye
       ·         Pdf file kaise banaye
       ·        Windows 7 Operating System Kaise Install Kare

Windows Operating System की ISO फाइल कैसे बनाए:

हम किसी भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की iso फाइल बना सकते है. जैसे विंडोज 7,8,10 ऑपरेटिंग सिस्टम की iso फाइल बना सकते है.

इसके लिए हमे एक सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी. जिसका नाम है, image burn software को डाउनलोड कर के अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा.
Imgburn.com पर जाकर पहले वो सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले.

स्टेप 1:
अब img burn को ओपन करे. उसके बाद create image files from files/folders पर क्लिक करे.

create image file


स्टेप 2:
इसके बाद आपको browse for a folder पर क्लिक कर के वो फाइल सेलेक्ट करनी है जिसकी iso फाइल बनानी है.


add source & destination


निचे destination folder में आपको वो फोल्डर, ड्राइव, पेन ड्राइव सेलेक्ट करना है, जिसमे हमे फाइल सेव करनी है.

स्टेप 3:
अब built आप्शन पर क्लिक करने पर आपकी फाइल की iso फाइल बननी स्टार्ट हो जाएगी, कुछ ही समय में आपकी iso फाइल तैयार हो जाएगी.


तो ऊपर दी  गयी स्टेप से हम किसी भी फाइल, सॉफ्टवेर, की iso फाइल बना सकते है. 
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. Sir 7K ki ander ek best popular 4G phone ka name bata dijiye mujhe buy karna hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Mohibur,
      Best Android phone under 7K - Redmi 3s (2GB, 16GB)/Redmi 4A

      Delete