RRB रेल्वे में लोको पायलट कैसे बने




लोको पायलट कैसे बने, RRB Loco Pilot Kaise Bane, Loco Pilot course. आज बहुत से लोग रेल्वे में जॉब पाने के लिए तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे है.
Loco Pilot Kaise Bane

आज हम लोको पायलट कोर्स के बारे में जानकारी लेने वाले है. लोको पायलट याने रेल्वे चालक होता है.

लोको पायलट बनने के लिए क्वालिफिकेशन :

अगर आप रेल्वे में जॉब पाना है तो लोको पायलट अच्छा आप्शन है.

Education:
इसके लिए 10 th पास होना जरुरी है.
अगर आपने आईटीआई या फिर डिप्लोमा किया है, तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है.
लोको पायलट के लिए आईटीआई में ट्रेड फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मेंटेनेंस मैकेनिक, वायरमैन, ट्रेक्टर मैकेनिक, मैकेनिक डीसेल, टर्नर इन में से कोई ट्रेड किया है, तो आप लोको पायलट के लिए eligible है.
मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एलेक्ट्रोनिस, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है तो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है.

Age :
age लिमिट 18 से 30 साल है.

सैलरी कितनी होगी:
लोको पायलट के लिए सैलरी 5200 – 20000 तक होती है. और ग्रेड पे भी दिया जाता है.

Exam:
ये एग्जाम रेलवे बोर्ड द्वारा अलग अलग जोन में लि जाती है. इसमें Written एग्जाम होती है. रिटेन एग्जाम क्रैक करने के बाद इंटरव्यू भी होता है.

Also Read:
      ·        MCA Course Details  

कहा और कैसे अप्लाई करे :
इसकी vacancy हर साल होती है. उसके लिए हमे रेल्वे की ऑफिसियल साईट को चेक करते रहना होगा. या फिर जो साईट जॉब अपडेट देती है, उनपर नज़र रखना जरुरी है.

जब vacancy हो तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

लोको पायलट से जुडा कुछ सवाल हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

6 comments:

  1. लोको पायलट बनने के लिए कक्षा 10वी में कौन सा विषय लेना चाहिए।

    ReplyDelete
  2. @Ambaprasad,
    कोई भी विषय का चयन कर सकते है।

    ReplyDelete
  3. hi sir i am yours big fan beacause you are share always qaulity content
    this is a very helpfull article to prepration for loco pilot
    thank you , keep shring continue to increase education level

    ReplyDelete
  4. Hi sir, loko pilot banne ke liye study kaise kare?

    ReplyDelete
  5. Loki pailot me liye iti ka copa Fred chlta he kya sir

    ReplyDelete