Railway Ticket collector TC Kaise Bane-रेलवे में टिकेट कलेक्टर कैसे बने.

How to become TC in Hindi. Railway Job in Hindi. Ticket checker in railway, railway ticket checker qualification क्या है इसके बारे में जानते है.
How to become TC in Hindi. Railway Job in Hindi

Railway में TTE टिकेट कलेक्टर की जॉब पाने के लिए क्या करना होगा, इसके लिए क्या qualification चाहिए इसके बारे में हम आपको बताने वाले है.


बहुत से स्टूडेंट है, जिनको रेल्वे में जॉब करनी है, लेकिन जॉब कैसे मिलेगी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. आज एसे ही एक जॉब याने टिकेट कलेक्टर के बारे में डिटेल्स में जानते है.

Railway Ticket collector का काम क्या होता है?

आपने कही बार रेलवे से ट्रेवल किया है. तो आपने ये भी देखा होगा की TC टिकेट चेक करने का काम करता है. अगर हमारे पास टिकेट नहीं है तो TC हम से जुर्माना लेता है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी TC किसी से भी उसकी टिकेट दिखाने की मांग कर सकता है. और टिकेट न होने पर जुर्माना लगा सकता है.

ये तो हो गया ticket checker के काम के बारे में. इनको रेल्वे डिपार्टमेंट की तरफ से जॉब होती है, और अच्छा खासी पेमेंट भी होती है. इसलिए बहुत से लोग ticket checker बनना चाहते है.

Railway Ticket Checker Qualification:

अगर आप भी TC का जॉब पाना चाहते है तो आपके पास निचे दी गयी योग्यता होनी चाहिए.
1. उमीदवार/आवेदक 12th पास होना जरूरी है.
2. आवेदक की उर्म 18 से 30 के बिच होनी चाहिए.

सैलरी कितनी होती है:
सभी के मन में ये सवाल होता की आखिर इनको वेतन कितना होता है, तो railway ticket checker के लिए 5200 से 20,000 के बिच होती है.

टिकेट चेकर कैसे बने :
1. रेल्वे के सभी जोन में समय समय पर railway ticket checker की जगह (Vacancy) निकलती रहती हिया.
2. फिर हमे ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. और एग्जाम को क्रैक करना होता है.
3. जो स्टूडेंट एग्जाम पास कर लेते है उनको ट्रेनिंग दी जाती है.
ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग दी जाती है. तो इस प्रकार आप भी railway ticket checker की जॉब पा सकते है.


Also Read:
         ·        RAS Officer कैसे बने


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: