Xiaomi Redmi 5a - Full phone specifications, Price

Xiaomi Redmi 5A 2GB of RAM, 16GB Internal storage Price, launch date के बारे में आज बात करेंगे. Xiaomi रेड्मी ने 4A (Xiaomi Redmi 4A) के सक्सेस के बाद अपनी नयी सीरीज का अगल वर्शन Xiaomi Redmi 5A को लांच कर दिया है. इसमें खास मेटल टेक्सचर दिया गया है.

Xiaomi Redmi 5A


Xiaomi ने कहा है की मोबाइल वेट में बहुत हलका है, इसका वेट 137 ग्राम होगा. साथ ही मोबाइल में fingerprint sensor भी दिया गया है. इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 425 processor दिया गया है.
तो चलिए इसके फुल फीचर, प्राइस के बारे में जानते है.

Xiaomi Redmi 5a - Full phone specifications, Price

सबसे पहले मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है.

Display:
Redmi 5A 5 इंच और 720x1280 पिक्सल आयपीएस डिस्प्ले दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए फोनमें एड्रेनो 308 GPU दिया गया है.

Storage:
2GB Ram, 16 GB Internal Storage दिया है है. 128 GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट दिया है. फ़ोन हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट दिया है.

Price:
शाओमी रेडमी 5A की 6 हजार तक हो सकती है.

Camera:
13 Megapixel Read & 5 Megapixel Front Camera दिया है.

Battery:
रेड्मी 5A में  3000mAh battery, दी है, जो एक अच्छी बैकअप देगी.
Android OS:
MIUI 9 के साथ Android 7.1 Nougat साथ मिलेगा.

कनेक्टिविटी :
रेड्मी 4A और 5A दोनों फोन में 4G LTE, VoLTE और USB सपोर्ट है।
बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है की मोबाइल की बैटरी 8 दिन तक बैकअप देगी. अब देखना या होगा की मार्किट में आने के बाद मोबाइल क्या धूम मचाता है.

ये भी पढ़े :
           ·        Nokia 6 Price, Feature Launch Date in India
           ·        Iphone 8, Iphone X Features, Price
           ·        Xiaomi Redmi Note 4 Ki Price & Features
           ·        Google Pixel & Pixel XL Smartphone


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: