Interview याने साक्षात्कार
के प्रश्न, Frequently Asked Questions in Job Interview तो
चलिए इसके बारे में पुरे विस्तार से जानते है.
अगर आप भी कही नौकरी
के लिए जा रहे है तो आपको वहा पर Interview देना पड़ता है. एसे में हम यही सोचते है की हमे क्या सवाल, प्रश्न पूछे
जाएंगे.
Interview में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके जवाब :
1. Tell me about yourself- अपने
बारे में बताए:
हर एक इंटरव्यू
की शुरवात इसी सवाल से होती है. इसका जवाब में हमे अपने बारे में जानकारी देनी है.
जैसे हमारा नाम, हमारा एजुकेशन आदि. अपने पुराने काम के बारे में बताए.
2. Why should we hire you-हमें
आपको निवुक्त क्यों करे/ जॉब क्यों दे?
इसके जवाब में
हमे बताना होगा की हम इस जॉब के लिए क्यों बेस्ट है.
हम कह सकते है
की हमारे पास वो skills/education है जो
आप चाहते है, अगर आपने आपकी reputed कंपनी
में जॉब
करने का मौका दिया तो, में इसके लिए अपना बेस्ट एफ्फेर्ट
दूंगा.
3. How do you handle stress and pressure-
आप काम के प्रेशर और ट्रेस को कैसे हैंडल करेंगे?
इस सवाल का उत्तर देने का सबसे अच्छा
तरीका यह है कि एक उदाहरण देना चाहिए कि आपने पिछली नौकरी में तनाव कैसे संभाला
है.
इस तरह, साक्षात्कारकर्ता
यह स्पष्ट तस्वीर प्राप्त कर सकता है कि आप तनावपूर्ण परिस्थितियों में कितनी अच्छी
तरह काम करते हैं.
Pressure मेरे लिए बहुत
महत्वपूर्ण है. जैसे कि काम करने के लिए बहुत सारे कार्य या आने वाली डेडलाइन,
मुझे प्रेरित और motivated रहने में मदद करता
है.
Also Read:
4. What is your greatest strength-आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?
यहाँ पर ताकत
का मतलब है, आपके पास एसी कौन सी चीज़ है जो आपको
औरो से बेहतर बनाती है.
अपनी खूबी को
यहाँ पर बताए.
5. What is your greatest weakness-आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
हर किसी की कोई
ना कोई कमजोरी होती है. एक कर्मचारी के रूप में अपने कौशल और क्षमताओं
में आपके पास
कोई कमी नहीं होने चाहिए.
उन कौशलों पर
चर्चा करे जो आपने पिछली नौकरी के दौरान सुधार किया है, इसलिए आप साक्षात्कारकर्ता को दिखा रहे हैं कि जब आवश्यक हो
तुम सुधार कर सकते हो.
6. What are your salary expectations-आपको कितने वेतन की उम्मीद
है?
अगर आप फ्रेशर
है तो आपको कभी भी सैलरी के बारे में नहीं बताए. जो कंपनी का फ्रेशर के लिए सैलरी
स्ट्रक्चर है वही सही रहेगा.आपके पास एक्सपीरियंस है तो, आप अपने पुराने जॉब की सैलरी के बारे में बता सकते है.
7. Why are you left your old job-आप अपनी पुरानी नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं?
यहाँ पर आपको
एक रीज़न बताना होगा. की आप अपना पुराना जॉब क्यों छोड़ रहे है.
आप बता सकते है
ट्रांसपोर्ट का दिक्कत था या तबियत सही नहीं थी.आपको कुछ ठोस
कारण यहाँ पर बताना पड़ेगा.
तो ये कुछ
क्वेश्चन होते है जो हर के प्रकार के इंटरव्यू में पूछे जाते है.
0 Comments: