VoIP (Voice over Internet Protocol) In Hindi

VOIP क्या है? VoIP का इस्तमाल किस लिए किया जाता है, तो चलिए जानते है. VOIP का फुल फॉर्म है वौइस् ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल.

VOIP full form in computer hindi

Voip Full Form In Computer- Voice over Internet Protocol

VOIP का सीधा साधा मतलब है, IP (इन्टरनेट प्रोटोकॉल) की मदद से voice को ट्रान्सफर किया जाता है.


इससे पहले हम इन्टरनेट का इस्तमाल सिर्फ सिर्फ ईमेल के लिए, डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाता था. लेकिन आज बदलती Technology के चलते हम VoIP की मदद से वौइस् को भी ट्रान्सफर कर सकते है.
Voice को data packets में डिवाइड कर के इन्टरनेट प्रोटोकॉल द्वारा इसको एक जगह से दूसरी जगह भेज दिया जाता है.

VOIP services का इस्तमाल कर के हम Local telephone number, Or international telephone number पर कॉल करने की सुविधा प्रोवाइड करती है.

VOIP services हम अपने कंप्यूटर, VoIP Phones या फिर अपने फ़ोन पर (voip एडाप्टर से ) भी इस्तमाल कर सकते है.

VoIP का इस्तमाल करने के लिए क्या क्या चीज़े जरुरी है?

वौइस् ओवर इन्टरनेट प्रोटोकल का इस्तमाल करने के लिए हमारे पास कंप्यूटर,  High speed internet connection, VOIP Phones, VoIP Adapter, Headphones, VOIP सॉफ्टवेयर  इनकी जरुरत पड़ती है.



जहा से हम कंप्यूटर से कंप्यूटर पर वौइस् कालिंग कर सकते है. या फिर कंप्यूटर से VOIP Phones फ़ोन पर भी कॉल कर सकते है.

Also Read this:

VoIP Advantages:

1. Low cost:
Voip सेटअप के लिए बहुत की कम पैसे लगते है क्यों की इसमें सिर्फ इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है.

2. Accessibility:
VOIP में लोकेशन, डिस्टेंस का किसी का कोई प्रभाव नहीं होता है. याने देश के किसी भी कोने से हम VOIP द्वारा कॉल कर सकते है.

3. Good Quality
अगर आपके पास अच्छी इन्टरनेट स्पीड है तो वौइस् की क्वालिटी हमेशा अच्छी मिलेगी.

VoIP Disadvantages:

1. Internet connection is must:
इसके लिए इन्टरनेट का होना अनिवार्य है. बिना इन्टरनेट कनेक्शन के हम VOIP सर्विसेज नहीं इस्तमाल कर सकते.
2. Data is most important:
कभी कभी डाटा हैक होने की संभावना होती है.

VOIP का whatsapp calling ये रीसेंट example है. जिसमे VOIP टेक्नोलॉजी का इस्तमाल होता है इसी वजह से हमे कालिंग के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है. क्यों की वौइस् को VOIP द्वारा ट्रांसमिट किया जाता है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: