पोस्ट ऑफिस
प्रोटोकॉल क्या है? POP3 Protocol का इस्तमाल
किसलिए होता है. पॉप 3 प्रोटोकॉल क्या है. Post office protocol in Hindi
अगर आप ईमेल का
इस्तमाल करते है तो आपने कभी ना कभी POP, POP3
इनके बारे में तो सुना होगा.
Post office protocol in Hindi
पोस्ट ऑफिस
प्रोटोकॉल एक standard protocol है तो रिमोट सर्वर
से ईमेल को retrieve, extract करने के लिए इस्तमाल होता है.
पॉप एप्लीकेशन
लेयर प्रोटोकॉल भी है जो OSI मॉडल में ईमेल को रिसीव करने के लिए इस्तमाल होता है.
POP में दो
वर्शन है POP2, POP3.
POP 2 इस
प्रोटोकॉल का इस्तमाल सिर्फ ईमेल रिसीव करने के लिए होता है, और SMTP (सिंपल मेल
ट्रान्सफर प्रोटोकॉल) ईमेल सेंड करने के लिए इस्तमाल होता है.
POP3 का
पॉप का लेटेस्ट वर्शन है. POP3 की मदद से हम मेल रिसीव और
सेंड कर सकते है. POP3 क्लाइंट/सर्वर प्रोटोकॉल है, जिसमे
मेल रेसिव किया जाता है और इन्टरनेट सर्वर पर रखा जाता है. उसके बाद ईमेल क्लाइंट मेल
बॉक्स को चेक करता है और सर्वर से मेल को डाउनलोड कर लेता है.
पॉप प्रोटोकॉल Eudora, आउटलुक जैसे ईमेल सॉफ्टवेयर में इन बिल्ट होता है.
POP3 को
इसलिए भी डिजाईन किया है की जैसे ही यूजर सर्वर से मेल डाउनलोड करता है वो उसको
सर्वर से डिलीट कर देता है.
ये भी पढ़िए :
0 Comments: