Paytm EKYC Center Kaise Khole-पेटीम के साथ बिज़नस कर के पैसे कमाने का मौका

Paytm दे रहा है, आपको पैसे कमाने का मौका, Paytm ekyc center खोलकर हम paytm के साथ वर्क कर सकते है. Paytm KYC Center क्या होता है? इसको खोलने के लिए क्या चीज़े होनी जरूरे है, इसके बारे में यहाँ पर जानकारी देने वाले है.




हम सभ जानते है की, Paytm ने हाल ही में अपना Paytm Payment Bank start कर दी है.जिसमे हम अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है.

लेकिन इसके लिए EKYC करना जरुरी होता है. इसके लिए हमे Paytm kyc Center की जरुरत पड़ती है.

Paytm Payment Bank क्या है?

Paytm payment bank शुरू करने के लिए RBI ने paytm को लाइसेंस दे दिया है. हमारे दुसरे बैंक की तरह ही एक बैंक है.

What is a Paytm Payments Bank BC Agent?

paytm पेमेंट बैंक BC एजेंट क्या है? paytm पेमेंट बैंक जी बडाने के लिए, बैंकिंग सर्विसेज को कस्टमर तक पहुचाने का काम BC एजेंट का है.

paytm पेमेंट बैंक सभी सर्विसेज को कस्टमर तक पहुचाने का काम इनका है. BC Agents will new savings bank accounts ओपन कर सकते है. और Deposits and make withdrawals from these accounts.


इसके बदले में BC Agents को कमीशन मिलता है. कमीशन कितना होगा इसकी जानकारी आप यहाँ से paytm 0120-33663377 से कांटेक्ट कर के पूछ सकते है.

कोण बन सकता है एजेंट :

कोई भी  retired bank employees, retired teachers, retired government employees या फिर ex-servicemen, इंडिविजुअल owners of kirana / medical / fair Price shops BC Agent बन सकते है.

इसके लिए क्या क्या जरुरी चीज़े लगेगी :

आपके पास निचे दी गयी चीज़े होनी जरूरी है. जैसे
Android smart phone
Biometric device
और कॅश ताकि कस्टमर withdraw करे तो उनको कॅश मिल सके.

Paytm Payments Bank BC Agent कैसे बने –KYC सेण्टर कैसे खोले?

आपको सिर्फ निचे दी गई स्टेप फॉलो करनी है.
1. Registration form को भर के submit करना होगा. फॉर्म यहाँ से फिल करे. (फॉर्म में आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, शॉप का नाम, शॉप एड्रेस, इस तरह की जानकारी देनी है.)
paytm ekyc center- BC Agent

2. Paytm पेमेंट बैंक की तरफ से आपको call आएगी, और आपके डिटेल्स कन्फर्म कराई जाएगी.

3. Paytm के representative आपके यहाँ visit करेंगे और आपको फाइनल एजेंट बनने का लाइसेंस मिल जाएगा.
तो इस प्रकार हम paytm का ekyc सेण्टर खोल सकते है. और BC एजेंट बन के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
Biometric device को आप यहा से खरीद सकते है.
Also read :


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: