यूनिकोड क्या होता है? क्या आपने Unicode का नाम सुना है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते है की Unicode क्या है? इसका इस्तमाल किसलिए किया जाता है.

Unicode क्या है?
यूनिकोड प्रतेक अक्षर, अंक, चिन्ह के
लिए विशेस संख्या प्रदान करता है. चाहे वो कोई भी कंप्यूटर प्लेटफार्म हो, program, software या कोई भी भाषा हो.
याने आपका कोई भी प्लेटफार्म क्यों न
हो जैसे windows,
Linux, Macintosh, Unix etc. कोई भी प्रोग्राम जैसे ms word, ms
excel, browser etc. इन सभी में यूनिकोड का इस्तमाल किया जा सकता है.
Unicode से पहले अगर मान
लीजिए हम ms word मे kruti dev फॉण्ट की मदद से हिंदी में
कुछ टाइप करते. और उसकी डॉक्यूमेंट को अगर दुसरे कंप्यूटर में देखते तो हमे वो
डॉक्यूमेंट पहले की तरह नज़र नही आता था. याने इससे उस डॉक्यूमेंट का प्रारूप बदल
जाता था.
इसको सुधारने के लिए यूनिकोड प्रणाली
को विकसित किया गया. जिसमे यूनिकोड हर एक अक्षर, चिन्ह, अंक के लिए विशेष अंक
प्रदान करता है. क्यों की कंप्यूटर सिर्फ अंक (0,1) की भाषा को समजता है.
Unicode की विशेषताए:
1. यूनिकोड विश्व की सभी लिपि के
संकेतो के लिए अलग कोड प्रदान करता है.
2. यह सिर्फ charcter को कोड देता
है.
3. जो भाषाए लिखने में एक जैसी है उनके
लिए अलग से ब्लाक बनाया है जैसे हिंदी, मराठी,नेपाली, संकृत, सिन्धी,कश्मीरी इन के
लिए “देवनागरी” ब्लाक बनाया है.
Importance of Unicode:
1. किसी भी ब्राउज़र,
सॉफ्टवेयर में यूनिकोड सपोर्ट करता है.
2. हिंदी भाषा में लिखने के
लिए इसका प्रयोग किया जाता है. (आप बिना हिंदी का कीबोर्ड जाने भी हिंदी में टाइप
कर सकते है)
3. किसी भी प्लेटफार्म पर
यूनिकोड सपोर्ट करता है.
4. वेब डिजाईन के लिए इसका प्रयोग कर
के अपनी भाषा में वेबसाइट बना सकते है.
यूनिकोड का disadvantage यह है की इसको ज्यादा मेमोरी लगती है. जिसमे UTF7,
UTF8, UTF16 या वास्तविक यूनिकोड - एक अक्षर
अलग-अलग बाइट प्रयोग करते हैं.
UTF-8, UTF-16 & UTF-32 क्या है?
यूनिकोड के तीन रूप प्रचलित हैं. UTF-8,
UTF-16 और UTF-32. इसमें क्या अंतर है.
UTF-8 में 8 बाइट के डेटा के
लिए लिपिओ का कोड होते है. जिन चिन्हों को UTF-8 में जगह
नहीं मिली
उनको UTF-16 और UTF-32 में कोड प्रदान
किया गया. UTF-8 में इनकोडिंग करने से UTF-16 की अपेक्षा कम बिट्स लगते है.
कंप्यूटर से जुड़े
हमारे अन्य लेख :
कंप्यूटर बेसिक :
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और
वर्क :
0 Comments: