whatsapp ग्रुप के नाम


whatsapp ग्रुप नाम हिंदी में जानने वाले है. की ग्रुप को कैसे सर्च किया है. और अपने काम की Best Whatsapp Group Names List कैसे सर्च की जाती है.
whatsapp ग्रुप के नाम
whatsapp ग्रुप के नाम

आज कल हमारे लिए सोशल मीडिया कितना जरुरु हो गया है. हम सभी जानते है. Whatsapp ग्रुप में हमे अपनी जरुरी जानकारी मिलती रहती है.

इसलिए हम अपनी जरुरत के अनुसार हमे जो चाहिए वो whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर सकते है.

Whatsapp ग्रुप क्या होता है?

व्हाट्सएप में एक ग्रुप चाट का  फीचर है जो आपको एक ही संदेश को कई संपर्कों को बार-बार टाइप किए बिना भेजता है, और दोस्तों के समूह के साथ बातचीत कर सकते है.
हमारे whatsapp ग्रुप में हम 256 मेम्बर add कर सकते है. हमारी जो भी इनफार्मेशन, विडियो, ऑडियो जानकारी है, वो हम उस ग्रुप में सेंड कर सकते है.
अब बात करते है, की कैसे हम whatsapp group के नाम धुंध सकते है. हम आपको यहाँ पर किसी ग्रुप की लिंक नहीं दी रहे, क्यों की जब तक हम उस ग्रुप की लिंक डालेंगे तब तक वो ग्रुप फुल हो जाएगा.
इसलिए हम आपको 3 एसे तरीके बता रहे है, जिसकी हेल्प से हम Whatsapp Group Names List धुंध सकते है.

whatsapp ग्रुप के नाम कैसे पता करे :

1. एंड्राइड एप्लीकेशन :
पहला तरीका है, android app का. जी है, आप अपने मनचाहे ग्रुप को एंड्राइड app से ही, पता कर सकते है.
यहाँ पर हम आपको एक app के बारे में बता रहे है, जहा से आप category के अनुसार ग्रुप धुंध सकते है, जैसे
Fan Clubs
Games
Health & Fitness
School & Education
Social & Friendship
एंड्राइड अप्प का नाम है : Whats Group - Group for whatapp


यहाँ से आप अपना मनचाहा ग्रुप सेलेक्ट कर के ज्वाइन हो सकते है. अगर आपको इस एप्लीकेशन में अपने मन पसंद ग्रुप न मिले तो आप दूसरा अप्प इनस्टॉल कर के देख सकते है.
2. फेसबुक की हेल्प से :
जी हां आप अपने फेसबुक अकाउंट की हेल्प से भी Whatsapp Group लिंक फाइंड कर सकते है. तो चलिए जानते है कैसे.
फेसबुक पर लॉग इन कर ले. और सर्च बॉक्स में डाले Whatsapp Group और सर्च करे. अब आपको कई सारे ग्रुप दिखाई देंगे.
Whatsapp Group और

उन ग्रुप को ज्वाइन करे ज्वाइन करने के बाद आपको कई सारे whatsapp group की लिंक देखने को मिलेगी.
वहा से आप अपने जितने चाहो उतने whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर सकते है. अगर ग्रुप पसंद ना आए तो तुरंत एग्जिट भी कर सकते है.

3. गूगल search :
तीसरा तरीका है, गूगल सर्च आपको जिस प्रकार का whatsapp ग्रुप चाहिए उसको गूगल पर सर्च करे जैसे :
whastsapp group link "education"
तो आपको उसी ग्रुप से जुडी सभी प्रकार की लिंक आपको मिल जाएगी.

4. Quora पर सवाल पूछकर:
quora एक बेहत पोपुलर फोरम है, जहा पर आप जो चाहे वो सवाल पूछ सकते है. तो उसी प्रकार कुओरा पर जाकर whastsapp group link सर्च करे. या फिर आपको जो ग्रुप चाहिए उसकी लिंक का क्वेश्चन कुओरा पर पूछे.
आपको उस ग्रुप की लिंक जरुर मिलेगी.
Whatsapp पर Video, Image Status कैसे Upload करे
तो इस प्रकार हम इन 4 तरीको से whatsapp ग्रुप के नाम पता कर के उनको ज्वाइन कर सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: